सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Electric supply of seven thousand consumer will effect

Lucknow News: सात हजार उपभोक्ता एक सप्ताह झेलेंगे बिजली संकट, दुबग्गा में प्रस्तावित फ्लाईओवर के लिए अप्रैल के पहले सप्ताह में हटाई जाएंगी दो हाईटेंशन लाइनें

Lucknow Bureau लखनऊ ब्यूरो
Updated Thu, 23 Mar 2023 02:17 AM IST
विज्ञापन
Electric supply of seven thousand consumer will effect
loader
लखनऊ। दुबग्गा में प्रस्तावित फ्लाईओवर के लिए अप्रैल के पहले सप्ताह में 11 हजार वोल्ट की दो हाईटेंशन लाइनों (यादव बाजार और सिद्धेश्वर) को सड़क से 12 फीट दूर शिफ्ट किया जाएगा। इसके साथ 10 ट्रांसफार्मर व 17 पोल दूसरी जगह स्थापित किए जाएंगे। ऐसे में लगभग सात हजार घरों और दुकानों की बिजली सप्लाई हफ्ते भर तक प्रभावित रहेगी।सेस खंड के अधिशासी अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि ट्रांसफार्मर, पोल सहित लाइन को शिफ्ट करने पर आने वाला खर्च सेतु निगम उठाएगा। सिस्टम शिफ्ट करने में कितना खर्च आएगा, इसका पता लगाने के लिए मंगलवार को अधीक्षण अभियंता एमपी सिंह ने टीम के साथ मौका मुआयना किया था। सेतु निगम ने 10 ट्रांसफार्मर और हाईटेंशन लाइन के 17 पोल सड़क से 12 फीट दूर हटाने का अनुरोध किया है। अधिशासी अभियंता ने बताया कि बिजली लाइन शिफ्ट करने पर आने वाली लागत की गणना की जा रही है। आकलन है कि 25 लाख रुपये तक सेतु निगम को सेस खंड दो में जमा करने पड़ सकते हैं।
Trending Videos


पहले किए जाएंगे लाइन के वैकल्पिक इंतजाम
लेसा अभियंता बिजली लाइनों और ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने से पहले वैकल्पिक लाइन को तैयार करेंगे। यानी नई बिजली लाइन बनाने के साथ ट्रांसफार्मर रखने के लिए चबूतरे का निर्माण किया जाएगा। जब नया सिस्टम बन जाएगा, उसके बाद सात हजार उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति को पुराने से नए सिस्टम पर लाने का सिलसिला शुरू हाेगा। ट्रांसफार्मर के हिसाब से उपभोक्तओं को कनेक्शन दिए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन


भूमिगत 33 केवी लाइनें भी हटाई जाएंगी
दुबग्गा फ्लाईओवर बनाने के दौरान सड़क के चौड़ीकरण का भी काम होगा। इस दौरान जो ओवरहेड एवं अंडरग्राउंड बिजली लाइनें आएंगी, उन्हें हटाया जाएगा। 220 केवी हरदोई ट्रांसमिशन उपकेंद्र से बालाघाट एवं आजादनगर 33 केवी उपकेंद्र को भी भूमिगत 33 केवी लाइनें जा रही हैं। इन्हें भी शिफ्ट करने की योजना है। इसके लिए ठाकुरगंज खंड के अधिशासी अभियंता ने बुधवार को निरीक्षण भी किया, हालांकि भूमिगत लाइनों को शिफ्ट करने पर अंतिम फैसला सेतु निगम के साथ दोबारा निरीक्षण के बाद लिया जाएगा।

इधर, तीन पुलों के लिए शासन से 200 करोड़ का बजट मंजूर
हरौनी जैतीपुर, दिलकुशा मल्हौर और कृष्णानगर केसरीखेड़ा फ्लाईओवर का मामला
इस सप्ताह जारी होगा बजट, फ्लाईओवर दस लाख की आबादी को होगा फायदा

शहर के तीन नए पुलों (हरौनी जैतीपुर, दिलकुशा मल्हौर और कृष्णानगर केसरीखेड़ा) के लिए करीब 200 करोड़ का बजट शासन से मंजूर हो गया है। एक सप्ताह में यह जारी हो जाएगा। इन पुलों के बनने से करीब दस लाख की आबादी को आने-जाने में सहूलियत हो जाएगी।
सेतु निगम के महाप्रबंधक संदीप गुप्ता ने बताया कि इन फ्लाईओवरों के लिए डीपीआर पहले ही भेजी जा चुकी थी। शासन में मंगलवार को वित्त विभाग की विशेष बैठक में बजट को मंजूरी दे दी गई। इसके इसी सप्ताह जारी होने की पूरी उम्मीद है। बजट जारी होने के बाद अगले महीने से काम शुरू कराने की प्रक्रिया भी चालू कर दी जाएगी। इन फ्लाईओवरों के बनने से करीब दस लाख की आबादी को जाम से नहीं जूझना पड़ेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed