Lucknow News: केजीएमयू में रोबोट की मदद से होंगे किडनी और लिवर प्रत्यारोपण, डॉक्टरों को किया गया प्रशिक्षित
लखनऊ स्थित केजीएमयू में अब रोबोट की मदद से किडनी और लिवर प्रत्यारोपण किए जाएंगे। संस्थान ने प्रत्यारोपण में सटीक सर्जरी के लिए रोबोट का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। इसके लिए दोनों विभागों के डॉक्टरों को प्रशिक्षित किया जा चुका है।


विस्तार
राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में अब रोबोट से किडनी और लिवर प्रत्यारोपण किए जाएंगे। संस्थान ने दो रोबोट खरीदे हैं। इनके माध्यम से सर्जरी शुरू हो गई है।
प्रत्यारोपण में ज्यादा सटीक सर्जरी की जरूरत होती है। इसे देखते हुए अब प्रत्यारोपण में भी रोबोट का इस्तेमाल किया जाएगा। अभी तक सिर्फ पीजीआई में ही रोबोट से प्रत्यारोपण की सुविधा मिल रही थी।
ये भी पढ़े- CBSE Result 2025: अनुष्का ने 99... तो आंचल ने हासिल किए 98.8 फीसदी अंक, लखनऊ की बेटियों ने रचा कीर्तिमान
केजीएमयू के प्रवक्ता प्रो. केके सिंह ने बताया कि संस्थान में लिवर और किडनी के प्रत्यारोपण होते हैं। रोबोट से अंग प्रत्यारोपण की सर्जरी भी होगी। इसके लिए दोनों विभागों के डॉक्टरों ने प्रशिक्षण भी ले लिया है।
गॉल ब्लेडर की सर्जरी वाले मरीज की हालत में सुधार
केजीएमयू में रोबोटिक विधि से गॉल ब्लेडर की सर्जरी कराने वाले मरीज की हालत में काफी सुधार है। जनरल सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. अभिनव अरुण सोनकर और डॉ. अक्षय आनंद व उनकी टीम ने मिलकर पहली रोबोटिक सर्जरी की थी। डॉ. अभिनव अरुण ने बताया कि पहले दिन दो मरीजों की सर्जरी की गई थी। इनमें से एक हर्निया और दूसरा गॉल ब्लेडर का था।
ये भी पढ़े- UP: निजी प्रैक्टिस करने वाले दो चिकित्सा शिक्षक बर्खास्त, सात अन्य चिकित्सक और दो CMO पर भी कार्रवाई की तैयारी
गॉल ब्लेडर वाले मरीज को शनिवार को छुट्टी दे दी गई। सोमवार को मरीज फॉलोअप के लिए आया था। मरीज पूरी तरह से सामान्य है और खा-पी रहा है। डॉ. अभिनव अरुण के मुताबिक आंत, ट्यूमर, हार्निया समेत पेट से जुड़ी बीमारियों के जटिल ऑपरेशन रोबोट से किए जाएंगे। गॉल ब्लेडर की सर्जरी करने वालों में डॉ. विनीता सिंह, डॉ. दिनेश, डॉ. रितु और डॉ. तान्वी शामिल रहीं।