{"_id":"697525f62dffc5d641013781","slug":"five-lakh-rupees-were-duped-by-the-fraudster-on-the-pretext-of-getting-the-map-passed-from-lda-lucknow-news-c-13-lko1070-1575508-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: एलडीए से नक्शा पास कराने का झांसा देकर ठगे पांच लाख","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: एलडीए से नक्शा पास कराने का झांसा देकर ठगे पांच लाख
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sun, 25 Jan 2026 01:35 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मोहनलालगंज। शातिर ठग ने एलडीए से सील मार्केट का नक्शा पास कराने के लिए किसान से पांच लाख रुपये ठग लिए। 10 माह तक बहानेबाजी कर किसान को दौड़ाने के बाद आरोपी ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया। ठगी का अहसास होने पर सदमा लगने से किसान की जान चली गई। किसान के राजगीर बेटे ने शनिवार को थाना समाधान दिवस में पुलिस अधिकारियों से शिकायत की। अधिकारियों ने खुजौली चौकी इंचार्ज को मामले की जांच सौंपी है।
पूरनपुर निवासी किसान रामलखन ने अपनी कुछ जमीन बेचकर नगराम रोड पर किसान पथ के निकट 20 दुकानों की मार्केट का निर्माण कराया था। एक साल पहले लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने बिना अनुमति दुकानों का निर्माण कराने पर किसान की मार्केट सील कर नोटिस चस्पा कर दिया था।
बेटे पवन ने बताया कि 20 अप्रैल 2025 को अनजान शख्स उनके पिता रामलखन के पास पहुंचा और खुद को एलडीए का बाबू बताकर अपना विभागीय पहचान पत्र दिखाया। फिर उन्हें अपनी बातों में उलझाकर एलडीए से नक्शा पास कराने का भरोसा देकर पांच लाख रुपयों का खर्च बताया। पवन का आरोप है कि करीब तीन महीने पहले रुपयों की ठगी और मार्केट का नक्शा पास नहीं होने के सदमे में बीमार पड़कर पिता का निधन हो गया। पवन ने बताया कि वह मामले की शिकायत लेकर एलडीए के दफ्तर पहुंचे और आरोपी का आधार कार्ड अधिकारियों को दिखाया तो पता चला ऐसा कोई कर्मचारी एलडीए में है ही नहीं। शनिवार को पवन ने कोतवाली पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत की।
Trending Videos
पूरनपुर निवासी किसान रामलखन ने अपनी कुछ जमीन बेचकर नगराम रोड पर किसान पथ के निकट 20 दुकानों की मार्केट का निर्माण कराया था। एक साल पहले लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने बिना अनुमति दुकानों का निर्माण कराने पर किसान की मार्केट सील कर नोटिस चस्पा कर दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
बेटे पवन ने बताया कि 20 अप्रैल 2025 को अनजान शख्स उनके पिता रामलखन के पास पहुंचा और खुद को एलडीए का बाबू बताकर अपना विभागीय पहचान पत्र दिखाया। फिर उन्हें अपनी बातों में उलझाकर एलडीए से नक्शा पास कराने का भरोसा देकर पांच लाख रुपयों का खर्च बताया। पवन का आरोप है कि करीब तीन महीने पहले रुपयों की ठगी और मार्केट का नक्शा पास नहीं होने के सदमे में बीमार पड़कर पिता का निधन हो गया। पवन ने बताया कि वह मामले की शिकायत लेकर एलडीए के दफ्तर पहुंचे और आरोपी का आधार कार्ड अधिकारियों को दिखाया तो पता चला ऐसा कोई कर्मचारी एलडीए में है ही नहीं। शनिवार को पवन ने कोतवाली पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत की।
