{"_id":"69752a16c55890163509e4d2","slug":"handicapped-man-attacked-with-a-stick-fingers-and-feet-injured-lucknow-news-c-13-lko1070-1574618-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: दिव्यांग पर बांके से वार, हाथ की अंगुलियां व पैर जख्मी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: दिव्यांग पर बांके से वार, हाथ की अंगुलियां व पैर जख्मी
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sun, 25 Jan 2026 01:52 AM IST
विज्ञापन
घायल राम प्रसाद।
विज्ञापन
लखनऊ। तालकटोरा में पड़ोसी के घर मारपीट के दौरान बचाव करने पहुंचे दिव्यांग पर ऑटो चालक ने बांके से वार कर दिया। इसमें दिव्यांग का दाहिना पैर और बाएं हाथ की दो अंगुलियां जख्मी हो गईं। उनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना शुक्रवार अपराह्न साढ़े तीन बजे की है। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया है।
प्रभातपुरम हैदर कैनाल निवासी राम प्रसाद दोनों पैरों से दिव्यांग हैं। उनके अनुसार पड़ोसी संत राम सड़क पर ढाल के पास ऑटो खड़ा कर घर चला गया। इसी दौरान मोहल्ले के बच्चे उस पर बैठ गए, तभी ऑटो सरक कर चारपाई पर बैठी संत राम की मां और बहन से जा टकराया। इस बात पर संत राम का उसकी मां व बहन से झगड़ा होने लगा और उसने दोनों की पिटाई शुरू कर दी। राम प्रसाद का कहना है कि वह महिलाओं का बचाव करने पहुंचे थे। इससे नाराज संत राम उनके घर में घुस आया और बांके से उन पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
Trending Videos
प्रभातपुरम हैदर कैनाल निवासी राम प्रसाद दोनों पैरों से दिव्यांग हैं। उनके अनुसार पड़ोसी संत राम सड़क पर ढाल के पास ऑटो खड़ा कर घर चला गया। इसी दौरान मोहल्ले के बच्चे उस पर बैठ गए, तभी ऑटो सरक कर चारपाई पर बैठी संत राम की मां और बहन से जा टकराया। इस बात पर संत राम का उसकी मां व बहन से झगड़ा होने लगा और उसने दोनों की पिटाई शुरू कर दी। राम प्रसाद का कहना है कि वह महिलाओं का बचाव करने पहुंचे थे। इससे नाराज संत राम उनके घर में घुस आया और बांके से उन पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
