{"_id":"650c53a7d094957b0f088c07","slug":"income-caste-and-residence-certificates-will-now-be-made-in-up-in-a-week-2023-09-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"काम की खबर: यूपी में अब एक सप्ताह में बन जाएंगे आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र, सीएम ने दिए निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
काम की खबर: यूपी में अब एक सप्ताह में बन जाएंगे आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र, सीएम ने दिए निर्देश
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र
Updated Fri, 22 Sep 2023 06:34 AM IST
विज्ञापन
सार
यूपी के लोगों के लिए अच्छी खबर है। यहां अब एक सप्ताह के अंदर लोगों के आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र बन जाएंगे। सीएम योगी ने यह निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
- फोटो : amar ujala

Trending Videos
विस्तार
प्रदेश में आवेदन करने के अब एक सप्ताह की अवधि में आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे। प्रदेश सरकार ने ई डिस्ट्रिक सेवाओं के लिए निर्धारित समय सीमा में बदलाव करने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीएम कमांड सेंटर और डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए।
विज्ञापन
Trending Videos
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारियों को ई डिस्ट्रिक्ट सेवाओं के लिए निर्धारित तय समय सीमा को कम करने की बात कही। शासन के अधिकारी ने बताया कि जल्द ही निर्धारित तय समय सीमा को कम करने का आदेश जारी किया जा सकता है। निर्धारित समय सीमा के बाद सेवाएं नहीं मिलने पर जिलाधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी। उन्होंने जिलाधिकारियों को ई डिस्ट्रिक्ट सेवाओं के निस्तारण में हीलाहवाली और लेटलतीफी करने वालों पर सख्त कार्रवाई भी करने के निर्देश दिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रमाण पत्र जारी करने में बांदा, सीतापुर और अमेठी अव्वल
आईजीआरएस की रिपोर्ट के अनुसार जाति प्रमाण पत्र के आवेदन तय समय सीमा के अंदर जारी करने में बांदा, सीतापुर और अमेठी जिला अव्वल हैं। औरैया, गाजियाबाद और लखनऊ सबसे पीछे हैं। निवास प्रमाण पत्र जारी करने में सीतापुर, बांदा और कन्नौज शामिल हैं। औरैया, लखनऊ और जालौन पीछे हैं। आय प्रमाण पत्र करने में सीतापुर, बांदा और शाहजहांपुर सबसे आगे हैं। औरैया, गाजियाबाद, कौशांबी पीछे हैं। हैसियत प्रमाण पत्र के आवेदन के निस्तारण में शामली, गाजियाबाद और हरदोई सबसे आगे हैं। जालौन, शाहजहांपुर और बलिया सबसे पीछे हैं।