सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   jobs to investment UP image will shine even brighter in new year 10 major initiatives by Yogi government

UP: नौकरी से निवेश तक... नए साल में और दमकेगा यूपी का चेहरा; योगी सरकार की 10 बड़ी सौगातों से विकास को रफ्तार

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: शाहरुख खान Updated Thu, 01 Jan 2026 08:21 AM IST
विज्ञापन
सार

नए साल पर यूपी को 10 बड़ी सौगातें मिलेंगी। 1.5 लाख सरकारी नौकरियां युवाओं के सपनों को उड़ान देंगी। एक करोड़ यात्री क्षमता सालाना वाले जेवर एयरपोर्ट से उड़ान शुरू होंगी। 36,230 करोड़ रुपये से बना गंगा एक्सप्रेसवे आर्थिक विकास को पंख देगा।
 

jobs to investment UP image will shine even brighter in new year 10 major initiatives by Yogi government
investment UP - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तर प्रदेश के लिए वर्ष 2026 नई उम्मीदों और शानदार बदलावों का साल साबित होगा। युवाओं को डेढ़ लाख सरकारी नौकरियों से लेकर गंगा एक्सप्रेसवे, जेवर एयरपोर्ट, पांचवां भूमि पूजन समारोह, वैश्विक निवेश, स्वास्थ्य और सुरक्षा क्षेत्र में प्रदेश को 10 बड़ी सौगातें मिलेंगी। ये न सिर्फ प्रदेश के आर्थिक विकास को रफ्तार देंगी, बल्कि आम लोगों का जीवन भी सुविधाजनक बनाएंगी।
Trending Videos

युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी
वर्ष 2026 में पुलिस विभाग 30 हजार आरक्षी, 5000 सब इंस्पेक्टरों की भर्ती करेगा। इसके अलावा 15 हजार विभिन्न पदों पर भर्ती होगी। शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक से लेकर प्रधानाचार्य तक के 50 हजार पदों पर भर्तियां होंगी। राजस्व विभाग में 20 हजार पदों पर भर्ती होगी। वहीं, कारागार, आवास विकास, बाल विकास पुष्टाहार, स्वास्थ्य विभाग समेत विभिन्न विभागों में 30 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी।

 
विज्ञापन
विज्ञापन

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनेगा देश का जेवर
दिल्ली से सटे जेवर में जल्द ही देश का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू होने की उम्मीद है। ये एयरपोर्ट 3300 एकड़ जमीन पर 7000 करोड़ रुपये की लागत से बना है। ये एक रनवे के साथ शुरू होगा। भविष्य में इसमें पांच रनवे होंगे। यह एयरपोर्ट सालाना एक करोड़ यात्रियों की क्षमता का होगा, जबकि हर दिन औसतन 150 उड़ानें संचालित होंगी।

आर्थिक विकास की रफ्तार बढ़ाएगा गंगा एक्सप्रेसवे
इस साल राज्य की सबसे लंबी और महत्वाकांक्षी सड़क परियोजना गंगा एक्सप्रेसवे शुरू होगा। यह एक्सप्रेसवे न केवल यात्रा का समय घटाएगा, बल्कि राज्य के आर्थिक विकास की रफ्तार भी बढ़ाएगा। गंगा एक्सप्रेसवे करीब 594 किमी लंबा है, जो मेरठ को प्रयागराज से जोड़ेगा। यह एक्सप्रेसवे राज्य के 12 जिलों और 518 गांवों से गुजरेगा। इसके निर्माण में 36230 करोड़ रुपये खर्च हुए।

पांचवें भूमि पूजन समारोह से जमीन पर उतरेगा निवेश
वर्ष 2026 की शुरुआत में ही सरकार पांचवीं ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) की तैयारी में हैं। इसके जरिये 5 लाख करोड़ से ज्यादा की निवेश परियोजनाएं जमीन पर उतारी जाएंगी। सरकार ने दोनों कार्यकाल में अब तक चार ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के जरिये 15 लाख करोड़ से अधिक की औद्योगिक परियोजनाएं धरातल पर उतारकर 60 लाख से ज्यादा युवाओं को नौकरी व रोजगार प्रदान किया है।

 

वैश्विक निवेश सम्मेलन से व्यापक निवेश आएगा
योगी सरकार साल 2026 में एक और वैश्विक निवेशक सम्मेलन कराने पर विचार कर रही है। साल 2023 में 35 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्तावों को देखते हुए 2026 में यह आयोजन अधिक भव्य हो सकता है। इसके लिए औद्योगिक विकास विभाग और इन्वेस्ट यूपी ने व्यापक कार्ययोजना बनाई है।

निवेश मित्र 3.0 देगा ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को गति 
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को रफ्तार देने के लिए ऑनलाइन सिंगल विंडो क्लियरेंस सिस्टम का अगला संस्करण निवेश मित्र 3.0 वर्ष 2026 में सबके सामने होगा। इसमें कई नवाचारों को जोड़ा जाएगा, ताकि अधिक निवेशक हितैषी हो सके।

आयुष अस्पतालों में होंगी 53 तरह की सर्जरी 
मरीजों को प्रदेश के आयुष अस्पतालों में सर्जरी की सुविधा इसी साल मिलनी शुरू होगी। इससे जहां एलोपैथ अस्पतालों में मरीजों का दबाव कम होगा। वहीं, मरीजों को छोटी-मोटी सर्जरी के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

दवाओं की कालाबाजारी रोकेंगे सख्त नियम
कोडीनयुक्त कफ सिरप और एनडीपीएस श्रेणी की दवाओं की कालाबाजारी रोकने के लिए सरकार सख्त नियम बनाएगी। इसके लिए एफएसडीए मुख्यालय ने शासन को प्रस्ताव भेजा है। प्रस्ताव के मुताबिक, दवाओं के थोक प्रतिष्ठानों की जियो टैगिंग, भंडारण क्षमता, खरीद-बिक्री के विवरण के फोटो और वीडियो भी रखने होंगे।

साइबर ठगी रोकने को कॉल सेंटर की क्षमता बढ़ेगी
साइबर ठगी और अपराध पर लगाम के लिए कॉल सेंटर की क्षमता दोगुनी की जाएगी। वर्तमान में डायल 112 में तीन शिफ्ट में 20-20 का स्टाफ रहता है। लखनऊ डीसीपी साउथ ऑफिस के फर्स्ट फ्लोर पर तीन शिफ्ट में 30-30 का स्टाफ कॉल सेंटर में रहता है।

कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे का काम होगा पूरा
कानुपर-लखनऊ एक्सप्रेसवे का काम फरवरी 2026 में पूरा हो जाएगा। ये एक्सप्रेसवे 63 किमी लंबा है, जो करीब 4700 करोड़ की लागत से बन रहा है। इसके शुरू होने पर लखनऊ एयरपोर्ट से कानपुर पहुंचने में तीन घंटे के बजाय 40 मिनट लगेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed