{"_id":"64772e154f178338dc08d6c6","slug":"lda-sealed-the-complex-of-mohammad-muslim-2023-05-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"अवैध निर्माण पर एक्शन जारी: माफिया अतीक के करीबी बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम का कॉम्प्लेक्स सील, LDA ने की कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अवैध निर्माण पर एक्शन जारी: माफिया अतीक के करीबी बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम का कॉम्प्लेक्स सील, LDA ने की कार्रवाई
माई सिटी रिपोर्टर, अमर उजाला, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Wed, 31 May 2023 07:26 PM IST
विज्ञापन
सार
एलडीए ने माफिया अतीक अहमद के करीबी मोहम्मद मुस्लिम का अवैध कॉम्प्लेक्स सील कर दिया है। अतीक के करीबी बिल्डरों ने लखनऊ में 12 अवैध कॉम्प्लेक्स एवं अपार्टमेंट का निर्माण कराया था।

मृतक अतीक अहमद।
- फोटो : amar ujala

Trending Videos
विस्तार
लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की टीम ने अतीक अहमद के करीबी बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम के अवैध कॉम्प्लेक्स को सील कर दिया है। इस कॉम्प्लेक्स में आरबीएम बैन्क्वेट हॉल का संचालन किया जा रहा था। अतीक के करीबी बिल्डरों ने लखनऊ में 12 अवैध कॉम्प्लेक्स एवं अपार्टमेंट का निर्माण कराया था। एलडीए ने ऐसे अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने का सिलसिला शुरू कर दिया है।
विज्ञापन
Trending Videos
इसके अतिरिक्त जोन दो में निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स, बैंक्वेट हॉल व होटल समेत रो-हाउस भवनों को भी सील किया गया। उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि शारदानगर के रतनखंड में माधुरी पांडेय के भूखंड पर अतीक के करीबी बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम द्वारा निर्माण करा आरबीएम. बैन्क्वेट हॉल का संचालन किया जा रहा था। वहीं, कमला देवी व अन्य द्वारा कानपुर रोड एलडीए कालोनी के सेक्टर-डी में स्वीकृत मानचित्र के विपरीत व्यावसायिक उपयोग के लिए कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जा रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - सांसद बृजभूषण का पहलवानों पर पलटवार, कहा- अगर एक भी आरोप साबित हुआ तो खुद फांसी लगा लूंगा
ये भी पढ़ें - आईपीएस विजय कुमार बने यूपी के कार्यवाहक डीजीपी, मुख्यमंत्री योगी ने दिया आदेश
इसी प्रकार एबीसी. इन्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड के कपिल सिंह, निखिल पाहुजा, रोहित कुमार, विकास व अन्य द्वारा रक्षाखण्ड, उद्यान-द्वितीय, शारदानगर के पीछे एबीसी कॉलोनी में 16 रो-हाउसेज का निर्माण कराया जा रहा था। राम सागर द्वारा सुल्तानपुर रोड पर खुर्दही बाजार के पास माढ़रमऊ में भूखंड पर तीन मंजिला बिल्डिंग का निर्माण करा अमन सागर नाम से होटल का संचालन किया जा रहा था। इन सभी को सील कर दिया गया।