{"_id":"69316ce1705a6f43bf0199d2","slug":"lucknow-a-female-employee-of-a-spa-centre-said-i-got-a-head-massage-made-a-video-of-it-now-he-s-demanding-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow : स्पा सेंटर की महिला कर्मी बोली-मुझसे हेड मसाज कराई, उसका वीडियो बना लिया; अब मांग रहा 50 हजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow : स्पा सेंटर की महिला कर्मी बोली-मुझसे हेड मसाज कराई, उसका वीडियो बना लिया; अब मांग रहा 50 हजार
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: आकाश द्विवेदी
Updated Thu, 04 Dec 2025 04:45 PM IST
सार
लखनऊ के गोमतीनगर में स्पा सेंटर की महिला कर्मचारी ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने मसाज के दौरान वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी दी और 50 हजार की मांग की।
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
लखनऊ में गोमतीनगर स्थित स्पा सेंटर की महिला कर्मचारी ने तीन लोगों पर ब्लैकमेल करके 50 हजार की वसूली मांगने का आरोप लगाया है। गोमतीनगर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
Trending Videos
कर्मचारी के मुताबिक सेंटर में हेड मसाज व स्पा का काम होता है।
24 नवंबर को शाम छह बजे दो युवक स्पा सेंटर आए थे । उनमें से एक ने अपना नाम विशाल गुप्ता बताया और हेड मसाज कराई। कर्मचारी का आरोप है कि इस बीच विशाल ने उनका वीडियो बना लिया और वहां से चला गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुछ देर बाद विशाल ने उन्हें कॉल कर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इस पर पीड़िता ने कॉल काट दी। कर्मचारी ने बताया कि थोड़ी देर बाद रूबी अवस्थी और तीन अज्ञात लोग स्पा सेंटर आ धमके और खुद को पत्रकार बताते हुए तलाशी लेनी शुरू कर दी। तीनों को जब कोई आपत्तिजनक चीज नहीं मिली तो वे स्पा सेंटर का वीडियो बनाने लगे।
आरोपियों ने ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी। महिला कर्मी ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पीड़िता के मुताबिक आरोपी विशाल के खिलाफ विभिन्न थानों में कई केस दर्ज हैं। एडिशनल इंस्पेक्टर विनोद ने बताया कि मामले की तफ्तीश की जा रही है। साक्ष्य मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।