{"_id":"69639a45e591a2e5340c0f4d","slug":"lucknow-news-lucknow-news-c-13-1-lko1069-1554824-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: लालबाग की बेलदारी लेन में एक महीने से आ रहा दूषित पानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: लालबाग की बेलदारी लेन में एक महीने से आ रहा दूषित पानी
विज्ञापन
लालबाग बेलदारी लेन में आ रहा दूषित पानी
विज्ञापन
लालबाग की बेलदारी लेन में एक महीने से आ रहा दूषित पानी
शिकायत के बाद भी नहीं हो रही सुनवाई
परेशान लोग खरीदकर पी रहे पानी
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। लालबाग इलाके के बेलदारी लेन मोहल्ले में पिछले एक महीने से दूषित पेयजल आपूर्ति की शिकायत है। पानी के साथ मिट्टी बालू आती है और सीवर की बदबू भी आती है। शिकायत के बाद भी समस्या दूर न होने से स्थानीय लोग परेशान हैं।
स्थानीय निवासी व संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता गुप्ता, अरविंद, आकाश, अतुल, लक्ष्मी, गगन कनौजिया, अमित, अशोक कुमार, सुनील कुमार आदि का कहना है कि पानी साफ नहीं आने से उनको पीने का पानी खरीदना पड़ रहा है। कभी-कभी तो इतना गंदा पानी आता है कि हाथ भी नहीं धुल सकते। कई बार जलकल विभाग में शिकायत की गई मगर हुआ कुछ नहीं। इसके चलते लोग पेट की बीमारी के शिकार हो रहे हैं। महापौर और नगर आयुक्त से मांग है कि वह इस समस्या को दूर कराएं। इस बारे में महाप्रबंधक जलकल कुलदीप सिंह ने कहा कि शिकायत की जांच कराई जाएगी और आपूर्ति को सही कराया जाएगा
Trending Videos
शिकायत के बाद भी नहीं हो रही सुनवाई
परेशान लोग खरीदकर पी रहे पानी
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। लालबाग इलाके के बेलदारी लेन मोहल्ले में पिछले एक महीने से दूषित पेयजल आपूर्ति की शिकायत है। पानी के साथ मिट्टी बालू आती है और सीवर की बदबू भी आती है। शिकायत के बाद भी समस्या दूर न होने से स्थानीय लोग परेशान हैं।
स्थानीय निवासी व संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता गुप्ता, अरविंद, आकाश, अतुल, लक्ष्मी, गगन कनौजिया, अमित, अशोक कुमार, सुनील कुमार आदि का कहना है कि पानी साफ नहीं आने से उनको पीने का पानी खरीदना पड़ रहा है। कभी-कभी तो इतना गंदा पानी आता है कि हाथ भी नहीं धुल सकते। कई बार जलकल विभाग में शिकायत की गई मगर हुआ कुछ नहीं। इसके चलते लोग पेट की बीमारी के शिकार हो रहे हैं। महापौर और नगर आयुक्त से मांग है कि वह इस समस्या को दूर कराएं। इस बारे में महाप्रबंधक जलकल कुलदीप सिंह ने कहा कि शिकायत की जांच कराई जाएगी और आपूर्ति को सही कराया जाएगा
विज्ञापन
विज्ञापन

लालबाग बेलदारी लेन में आ रहा दूषित पानी