{"_id":"697e2e8f91ec669664023b58","slug":"lucknow-news-lucknow-news-c-13-1-lko1069-1584938-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: अनंत नगर योजना के 636 भूखंड आवंटित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: अनंत नगर योजना के 636 भूखंड आवंटित
विज्ञापन
विज्ञापन
अनंत नगर योजना के 636 भूखंड आवंटित
दो दिन चली लॉटरी
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। एलडीए ने अनंत नगर आवासीय योजना के 636 भूखंडों का लॉटरी से आवंटन कर किया है। यह आवंटन 7334 आवेदकों के बीच लॉटरी निकाल कर किया गया।
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि मोहान रोड स्थित अनंत नगर अनंत नगर योजना के 636 भूखंडों के लिए 20 दिसंबर से 16 जनवरी तक ऑनलाइन पंजीकरण खोला गया था। जिसमें 7334 लोगों ने पंजीकरण कराया था। अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि 30 व 31 जनवरी को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मर्करी हॉल में लॉटरी ड्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान आवेदकों के हाथों से ही ड्रा की पर्चियां निकलवायी गईं। साथ ही पूरी प्रक्रिया का यू-ट्यूब चौनल पर लाइव प्रसारण किया गया। उन्होंने बताया कि 450 वर्गमीटर के 41, 288 वर्गमीटर के 224, 200 वर्गमीटर के 75, 162 वर्गमीटर के 240 और 112.5 वर्गमीटर क्षेत्रफल के 56 भूखंड लॉटरी से आवंटित किए गए हैं।
Trending Videos
दो दिन चली लॉटरी
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। एलडीए ने अनंत नगर आवासीय योजना के 636 भूखंडों का लॉटरी से आवंटन कर किया है। यह आवंटन 7334 आवेदकों के बीच लॉटरी निकाल कर किया गया।
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि मोहान रोड स्थित अनंत नगर अनंत नगर योजना के 636 भूखंडों के लिए 20 दिसंबर से 16 जनवरी तक ऑनलाइन पंजीकरण खोला गया था। जिसमें 7334 लोगों ने पंजीकरण कराया था। अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि 30 व 31 जनवरी को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मर्करी हॉल में लॉटरी ड्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान आवेदकों के हाथों से ही ड्रा की पर्चियां निकलवायी गईं। साथ ही पूरी प्रक्रिया का यू-ट्यूब चौनल पर लाइव प्रसारण किया गया। उन्होंने बताया कि 450 वर्गमीटर के 41, 288 वर्गमीटर के 224, 200 वर्गमीटर के 75, 162 वर्गमीटर के 240 और 112.5 वर्गमीटर क्षेत्रफल के 56 भूखंड लॉटरी से आवंटित किए गए हैं।
