{"_id":"697e3683bffd65de0f0b732d","slug":"up-akhilesh-yadav-said-bjp-is-conspiring-to-cut-the-votes-of-minorities-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: अखिलेश यादव बोले, अल्पसंख्यकों के वोट कटवाने की साजिश कर रही भाजपा, आयोग से संज्ञान लेने की मांग की","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: अखिलेश यादव बोले, अल्पसंख्यकों के वोट कटवाने की साजिश कर रही भाजपा, आयोग से संज्ञान लेने की मांग की
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Sat, 31 Jan 2026 10:36 PM IST
विज्ञापन
सार
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा एसआईआर की मदद से साजिश कर रही है। उन्होंने चुनाव आयोग से मामले में संज्ञान लेने की अपील की है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान भाजपा पीडीए और खासकर अल्पसंख्यकों के वोट कटवाने की साजिश कर रही है। यह साजिश फॉर्म-7 के माध्यम से की जा रही है। उन्होंने आयोग से तत्काल संज्ञान लिए जाने की मांग की है।
Trending Videos
अखिलेश ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि भाजपा नेता अपने पन्ना प्रमुख तक ढूंढ़कर नहीं ला पा रहे हैं, वोटर कहां से लाएंगे। उनकी हार की हताशा चुनावों से पहले ही कमीशन के बंटवारे की लड़ाई, आपसी सिर फुटव्वल और बंधकबाजी में दिखने लगी है। भाजपा के संगी-साथी भी अपने भूमिगत ठिकाने तलाशने लगे हैं और भाजपा के झंडे उतरने शुरू हो गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - पश्चिमी यूपी में एक फरवरी से बारिश के आसार, कोहरे में आएगी कमी, इन जिलों में 'कोल्ड डे' के आसार
ये भी पढ़ें - बरेली के नगर मजिस्ट्रेट बनाए गए राजेश कुमार, अलंकार अग्निहोत्री को निलंबित किए जाने से खाली हुआ था पद
भाजपा राज में बड़े पैमाने पर एनकाउंटर
अखिलेश ने कहा कि फर्जी एनकाउंटर प्रशासन को भ्रष्ट करते हैं। कोर्ट के अलावा किसी और का सजा देना गुनाह है। भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद बड़े पैमाने पर फर्जी एनकाउंटर हुए हैं। भाजपा सरकार में अन्याय और अत्याचार चरम पर है।
ज्ञापन सौंप चुनाव आयोग से की शिकायत
सपा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन देकर शिकायत की है कि भाजपा पदाधिकारियों ने कानपुर नगर, चंदौली, गाजीपुर और जौनपुर समेत कई जिलों में पार्टी समर्थक मतदाताओं, खास तौर पर मुस्लिम समुदाय के मतदाताओं का नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची से डिलीट करने के लिए फार्म-7 भर कर जमा किया गया है। सपा का कहना है कि भाजपा पदाधिकारी लगातार जिला निर्वाचन अधिकारी पर दबाव बना रहे हैं, जबकि इन सभी मतदाताओं का नाम 2003 की मतदाता सूची व ड्राफ्ट मतदाता सूची में दर्ज हैं।
