Lucknow: पहले पूछा नाम, फिर सेवानिवृत्त एयरफोर्स कर्मी को मारी गोली, नाक के पास फंसी बुलेट
लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में एयरफोर्स से सेवानिवृत्त एक कर्मचारी को गोली मार दी। गोली नाक के पास फंस गई। पुलिस को सीसीटीवी में हमलावर बाइक सवार दिख गए।
विस्तार
सुशांत गोल्फ सिटी स्थित शॉपिंग स्क्वायर के बाहर शुक्रवार रात दो हमलावरों ने एयरफोर्स से सेवानिवृत्त अवधेश पाठक (61) को गोली मार दी। गोली उनकी आंख के पास लगी। उन्हें गंभीर हालत में प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी पत्नी मिथिलेश पाठक की तहरीर पर दो अज्ञात हमलावरों के खिलाफ सुशांत गोल्फ सिटी थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल के मुताबिक अवधेश पाठक मूलरूप से संतकबीरनगर के बखिरा थाना ग्राम हावपुर गड़ारी के रहने वाले हैं। मौजूदा समय में वह पत्नी मिथिलेश के साथ अंसल इलाके में रहते हैं। वह पत्नी के साथ अंसल के सेक्टर-डी स्थित शॉपिंग स्क्वायर में रसोई बाई मां नाम से रेस्टोरेंट चलाते हैं। शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे वह ऑर्डर की डिलीवर करने कार के पास पहुंचे। उन्होंने जैसे ही कार का गेट खोला, पीछे से दो हमलावर पहुंच गए। एक ने अवधेश से उनका नाम पूछा और दूसरे में गाली देते हुए असलहा निकालकर उन्हें गोली मार दी। गोली अवधेश की दाहिनी आंख के पास लगी। वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े। गोली चलने की आवाज सुनकर उनकी पत्नी और आसपास मौजूद लोग मदद के लिए पहुंचे। मौके पर पहुंची सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने घायल अवधेश को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया।
ये भी पढ़ें - बरेली के नगर मजिस्ट्रेट बनाए गए राजेश कुमार, अलंकार अग्निहोत्री को निलंबित किए जाने से खाली हुआ था पद
ये भी पढ़ें - अयोध्या के राज्य कर उपायुक्त ने इस्तीफा लिया वापस, बोले- मेरा भाई मुख्तार अंसारी गैंग का सक्रिय सदस्य
डीसीपी ने बताया कि मिथिलेश कुमारी की तहरीर पर दो अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस की आठ टीमों को हमलावरों की तलाश में लगाया गया है।
नाक के पास फंसी गोली, ऑपरेशन से निकाली जाएगी
डीसीपी ने बताया कि अस्पताल में भर्ती अवधेश की हालत डॉक्टरों ने खतरे से बाहर बताई है। गोली उनकी नाक के पास फंसी है। डॉक्टरों का कहना है कि जल्द ऑपरेशन कर गोली को निकाला जाएगा।
सीसीटीवी कैमरे में दिखे बाइक सवार हमलावर
अवधेश को गोली मारने वाले हमलावर बाइक से आए थे। दोनों ने बाइक को कुछ दूरी पर खड़ा कर दिया था। सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को यह पता चला है। रात होने की वजह से बाइक सवार हमलावरों की फुटेज साफ नहीं आई है। पुलिस की कई टीमें पूरे इलाके में लगे एक-एक सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही हैं।
हमले के पीछे की वजह अब तक साफ नहीं
अवधेश पाठक को हमलावरों ने गोली क्यों मारी इसका पता नहीं चल सका है। घायल के परिजनों ने कोई आरोप नहीं लगाया है। डीसीपी का कहना है कि संतकबीरनगर से संपत्ति विवाद के बारे में पता लगाया जा रहा है। पुलिस की एक टीम रेस्टोरेंट से जुड़े मामलों को भी देख रही है। कहीं ऐसा तो नहीं कि अवधेश का किसी ग्राहक से कोई विवाद हुआ हो। जांच में पता चला है कि अवधेश का एक साला यूपी पुलिस में दरोगा है और बहराइच जनपद में तैनात है। अवधेश बीकेटी एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात थे और वहीं से सेवानिवृत्त हुए हैं।
