{"_id":"697e406668741a111c01c8ed","slug":"lucknow-fifth-grade-student-brutally-beaten-by-two-teenagers-in-school-loses-vision-in-left-eye-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow: पांचवीं के छात्र को स्कूल में दो किशोरों ने बेरहमी से पीटा, बाईं आंख की रोशनी गई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow: पांचवीं के छात्र को स्कूल में दो किशोरों ने बेरहमी से पीटा, बाईं आंख की रोशनी गई
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Sat, 31 Jan 2026 11:18 PM IST
विज्ञापन
सार
लखनऊ के कैंट स्थित स्कूल में पांचवी के छात्र को दो बच्चों ने जमकर पीटा जिससे उसकी आंखों की रोशनी चली गई। पीड़ित छात्र की मां ने आरोप लगाया कि उसे जमीन पर गिराकर चेहरे पर जूता रगड़ा गया।
स्कूल। (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : Freepik
विज्ञापन
विस्तार
लखनऊ कैंट स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल-3 में पांचवीं कक्षा के छात्र को स्कूल परिसर में दो नाबालिग छात्रों ने बेरहमी से पीट दिया। आरोप है कि उसकी बाईं आंख की रोशनी चली गई। छात्र की मां ने स्कूल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कैंट थाने में आरोपियों और स्कूल स्टाफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उधर, स्कूल पक्ष से घटना की जानकारी के लिए संपर्क किया गया, लेकिन नहीं हो सका।
Trending Videos
सुल्तानपुर लंभुआ निवासी महिला के अनुसार, वह कैंट के निलमथा इलाके में रहती हैं। उनके पति सेना में तैनात हैं। घटना 21 जनवरी को दोपहर करीब 12:30 बजे स्कूल के खेल के मैदान में हुई। उनके बेटे की दूसरे सेक्शन के दो छात्रों ने किसी बात पर बुरी तरह पिटाई कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - अयोध्या के डिप्टी कमिश्नर ने इस्तीफा वापस लेकर चौंकाया, गाड़ी के अंदर मंत्री-विधायक में हुई बहस
ये भी पढ़ें - अखिलेश यादव बोले, अल्पसंख्यकों के वोट कटवाने की साजिश कर रही भाजपा, आयोग से संज्ञान लेने की मांग की
आरोप है कि जमीन पर गिराकर उसके चेहरे पर जूता रगड़ा गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। परिजनों ने उसे कमांड अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पता चला कि मारपीट से उसकी बाईं आंख की रोशनी चली गई है। पीड़ित छात्र की मां का कहना है कि घटना के समय स्कूल स्टाफ ने कोई कार्रवाई नहीं की और मामले का संज्ञान नहीं लिया।
