{"_id":"695f4655587ba21a380d07c1","slug":"lucknow-the-order-declaring-ansal-bankrupt-remains-intact-nclat-did-not-stay-the-order-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow: अंसल को दिवालिया घोषित करने का आदेश बरकरार, 5000 आवंटियों को राहत नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow: अंसल को दिवालिया घोषित करने का आदेश बरकरार, 5000 आवंटियों को राहत नहीं
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Thu, 08 Jan 2026 11:23 AM IST
विज्ञापन
सार
एनसीएलएटी ने अंसल को दिवालिया घोषित किए जाने के आदेश रोक नहीं लगाई है। अब दो सप्ताह के अंदर आवंटी एनसीएलटी में अपना पक्ष रखेंगे। फिलहाल 5000 आवंटियों को राहत नहीं मिल सकी है।
प्रतीकात्मक तस्वीर।
विज्ञापन
विस्तार
राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की ओर से फरवरी में अंसल को दिवालिया घोषित किए जाने के आदेश रोक नहीं लगाई है। इस तरह से करीब 10 महीने तक चली सुनवाई के बाद जो आदेश आया है उससे करीब 5000 आवंटियों को राहत नहीं मिली है।
Trending Videos
आदेश के तहत अब आवंटी और निवेशक 15 से 20 दिन में एनसीएलटी में अपना पक्ष रख सकते हैं। अपीलीय न्यायाधिकरण ने एनसीएलटी को फिर से पक्ष सुनने का आदेश दिया है। कई महीने तक सुनवाई टलने के बाद बीते 17 दिसंबर को एनसीएलएटी में अंसल मामले की सुनवाई पूरी हुई थी और फैसला सुरक्षित कर लिया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - केजीएमयू में धर्मांतरण: डा. जाकिर नाइक की प्रतिबंधित संस्था से जुड़े डॉ. रमीज के तार, यौन शोषण का आरोप साबित
ये भी पढ़ें - जहरीली कफ सिरप कांड में खुलासा: पश्चिम बंगाल के तस्करों को 500 रुपये में कफ सिरप बेच शुभम ने कमाए 800 करोड़
एनसीएलएटी ने बुधवार को फैसला जारी किया। आवंटी व निवेशक गगन टंडन का कहना है कि एनसीएलएटी के आदेश ने एक और मौका आवंटियों को दिया है ताकि एनसीएलटी के सामने आवंटी अपना पक्ष रख सकें। अब दो सप्ताह के अंदर आवंटी एनसीएलटी में अपना पक्ष रखेंगे।
गगन ने बताया कि अपीलीय न्यायाधिकरण ने मुख्य रूप से यह देखा कि निचली कोर्ट के आदेश में कोई खामी तो नहीं है। एनसीएलटी ने अंसल को आईएलएफएस के करीब 83 करोड़ रुपये बकाया न चुकाने पर दिवालिया घोषित किया था। कोर्ट ने अब एनसीएलटी के पास कुछ निर्देश के साथ भेजा है जिसमें हाईटेक टाउनशिप के नियमों को देखा जाएगा ताकि आवंटियों का हित सुरक्षित हो सके।