Munawwar Rana: मुनव्वर राणा की हालत स्थिर लेकिन गंभीर, अभी आईसीयू में ही
प्रख्यात शायर मुनव्वर राणा की गॉल ब्लैडर की सर्जरी की जा चुकी है। उनकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर है। वह अभी आईसीयू में ही हैं।


विस्तार
प्रख्यात शायर मुनव्वर राणा को गंभीर स्थिति में 22 मई को शाम लगभग 6 बजे अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल की इमरजेंसी में असहनीय पेट दर्द की शिकायत के साथ भर्ती कराया गया था। राणा पहले से मधुमेह और उच्च रक्तचाप से पीड़ित रहे हैं और पूर्व में गुर्दे की गंभीर बीमारी के कारण वह पहले से डायलिसिस करा रहे थे।
अपोलोमेडिक्स अस्पताल में जांच के बाद यह पाया गया कि उनके गॉल ब्लैडर में एक छिद्र है और आसपास बड़ी मात्रा में पस जमा हो चुका था। इसके चलते संक्रमण रक्त सहित शरीर के सभी हिस्सों में फैल चुका था। राणा के गॉल ब्लैडर की तत्काल सफलतापूर्वक सर्जरी की गई।
ये भी पढ़ें - यूपी डीजीपी बोले, दंगामुक्त यूपी की संकल्पना को मजबूत करेंगे, अपनी 15 प्राथमिकताएं गिनाईं
ये भी पढ़ें - सांसद बृजभूषण का पहलवानों पर पलटवार, कहा- अगर एक भी आरोप साबित हुआ तो खुद फांसी लगा लूंगा
वर्तमान में वे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर आईसीयू में भर्ती हैं और हेपेटो-बिलियरी सर्जन, गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट, नेफ्रोलॉजिस्ट, क्रिटिकल केयर और इंटरनल मेडिसिन विशेषज्ञ समेत कुशल डॉक्टरों की टीम उन्हे बेहतर से बेहतर चिकित्सा प्रदान कर रही है। उनकी वर्तमान स्थिति स्थिर लेकिन गंभीर है।