{"_id":"650ce3dcc960c947c3016114","slug":"nishtha-murder-case-befriended-the-killer-on-instagram-five-days-ago-2023-09-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"निष्ठा त्रिपाठी हत्याकांड: पांच दिन पहले ही हुई थी इंस्टाग्राम पर दोस्ती, दो बार मुलाकात, चैट खोलेगी कई राज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
निष्ठा त्रिपाठी हत्याकांड: पांच दिन पहले ही हुई थी इंस्टाग्राम पर दोस्ती, दो बार मुलाकात, चैट खोलेगी कई राज
अमर उजाला सिटी रिपोर्टर, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र
Updated Fri, 22 Sep 2023 06:34 AM IST
विज्ञापन
सार
पुलिस के मुताबिक आदित्य कुछ दोस्तों के जरिये पहले एक-दो बार निष्ठा से मिला था, पर दोनों में कोई बात नहीं हुई थी। सिर्फ बीते पांच दिनों से ही इंस्टाग्राम पर दोनों में बातचीत हो रही थी।

निष्ठा और आदित्य
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
बीबीडी यूनिर्वसिटी में बीकॉम थर्ड ईयर की छात्रा निष्ठा त्रिपाठी की पांच दिन पहले ही आदित्य पाठक से इंस्टाग्राम पर बातचीत हुई थी। दोस्ती हुई और फिर वह दो बार उसके घर गई। तीसरी बार बुधवार रात वह उसके घर गई तो कुछ ही घंटे में उसकी पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी गई। ये तथ्य पुलिस की जांच में सामने आए हैं। साजिश के तहत वारदात की गई, इस पहलू पर पुलिस तफ्तीश कर रही है। शुरुआती जांच में आपसी विवाद की बात सामने आई है। मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल, सोशल मीडिया की चैट आदि से तहकीकात चल रही है।
विज्ञापन
Trending Videos
पुलिस के मुताबिक आदित्य कुछ दोस्तों के जरिये पहले एक-दो बार निष्ठा से मिला था, पर दोनों में कोई बात नहीं हुई थी। सिर्फ बीते पांच दिनों से ही इंस्टाग्राम पर दोनों में बातचीत हो रही थी। आशंका है कि शायद आदित्य ने उसे पहले से टारगेट कर रखा था, इसीलिए सोशल मीडिया के जरिये संपर्क किया। इसके बाद दोस्ती की और फिर कत्ल कर दिया। हालांकि, ये तथ्य जांच पूरी होने के बाद स्पष्ट हो सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
रात 9:52 बजे मां से हुई थी आखिरी बार बात
परिजन ने बताया कि बुधवार रात 9:52 बजे निष्ठा की मां से आखिरी बार बात हुई थी। तब उसने बताया था कि वह कॉलेज में गणेशा पूजा पंडाल में आई है। उसने एक फोटो भी व्हॉट्सएप स्टेटस पर लगाई थी। इसके बाद सुबह करीब साढ़े पांच बजे पुलिस ने संतोष को फोन कर निष्ठा की हत्या की जानकारी दी। परिजन ने बताया कि जब रात में बात हुई थी तो सबकुछ सामान्य था। निष्ठा भी खुश थी। चंद घंटे बाद ही आदित्य ने उसे मार दिया।
दो महीने पहले छोड़ा था हॉस्टल
पुलिस के मुताबिक निष्ठा पहले कॉलेज के हॉस्टल में रहती थी। बीते दो महीने से वह पार्श्वनाथ सिटी अपार्टमेंट के फ्लैट में किराये पर रह रही थी। साथ में उसके गांव की कीर्ति व अमीशा रहती थी। अमीशा पासआउट है, वहीं कीर्ति डेंगू होने से गांव में है। अभी निष्ठा अकेले फ्लैट में रह रही थी।