{"_id":"69752b112843f753b2050a12","slug":"rob-remains-closed-despite-construction-causing-traffic-jams-in-bajnagar-causing-problems-for-commuters-lucknow-news-c-13-lko1070-1574152-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: निर्माण के बाद भी बंद आरओबी, बाजनगर में जाम, राहगीरों की मुसीबतें जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: निर्माण के बाद भी बंद आरओबी, बाजनगर में जाम, राहगीरों की मुसीबतें जारी
विज्ञापन
हरदोई–लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही खोदाई।
विज्ञापन
लखनऊ। हरदोई–लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन ट्रैफिक शुरू न होने से राहगीरों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कुछ दिनों तक आरओबी से आवागमन की अनुमति दी गई थी, लेकिन अचानक इसे बंद कर देने से वाहनों को संकरी पटरी से गुजरना पड़ रहा है। इससे सड़क हादसों का खतरा बढ़ गया है। यह निर्माणकार्य आरपी इंफ्रावेंचर प्राइवेट लिमिटेड ये कराया गया था।
आरओबी पर ट्रैफिक संचालित न होने के कारण हरदोई रोड स्थित बाजनगर व आसपास के इलाकों में रोजाना जाम लग रहा है। किसान पथ की सर्विस लाइन पर भी घंटों जाम लगने से लोग परेशान हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि सड़क और आरओबी दोनों तैयार हैं, लेकिन एनएचएआई के अधिकारी निर्माण में लापरवाही का हवाला देते हुए करीब 200 मीटर सड़क को दोबारा खोदकर नया बनाने की बात कह रहे हैं। फिलहाल, पुराने संकरे रास्ते से आवागमन जारी है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है।
बाजनगर गांव के निवासियों ने आरओबी पर ट्रैफिक संचालन शुरू करने की मांग की है। एनएचएआई लखनऊ की मैनेजर (टेक) स्वता कुमारी ने बताया कि आरओबी का वर्टिकल हिस्सा बाहर निकला हुआ था, जिसे लेकर सितंबर में ही आरपी कंपनी को नोटिस जारी कर सुधारने के निर्देश दिए गए थे। कंपनी ने अब आरओबी बंद कर सड़क की खोदाई शुरू की है। इसे एक मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद ही यहां आवागमन शुरू हो पाएगा।
Trending Videos
आरओबी पर ट्रैफिक संचालित न होने के कारण हरदोई रोड स्थित बाजनगर व आसपास के इलाकों में रोजाना जाम लग रहा है। किसान पथ की सर्विस लाइन पर भी घंटों जाम लगने से लोग परेशान हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि सड़क और आरओबी दोनों तैयार हैं, लेकिन एनएचएआई के अधिकारी निर्माण में लापरवाही का हवाला देते हुए करीब 200 मीटर सड़क को दोबारा खोदकर नया बनाने की बात कह रहे हैं। फिलहाल, पुराने संकरे रास्ते से आवागमन जारी है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाजनगर गांव के निवासियों ने आरओबी पर ट्रैफिक संचालन शुरू करने की मांग की है। एनएचएआई लखनऊ की मैनेजर (टेक) स्वता कुमारी ने बताया कि आरओबी का वर्टिकल हिस्सा बाहर निकला हुआ था, जिसे लेकर सितंबर में ही आरपी कंपनी को नोटिस जारी कर सुधारने के निर्देश दिए गए थे। कंपनी ने अब आरओबी बंद कर सड़क की खोदाई शुरू की है। इसे एक मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद ही यहां आवागमन शुरू हो पाएगा।

हरदोई–लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही खोदाई।
