{"_id":"648165b566752d8a9c0a40e3","slug":"sanjeev-jeeva-murder-cm-yogi-visits-to-trauma-to-meet-injured-child-2023-06-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sanjeev Jeeva Murder : ट्रॉमा सेंटर में बच्ची से मिले मुख्यमंत्री योगी, फायरिंग के दौरान हो गई थी घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sanjeev Jeeva Murder : ट्रॉमा सेंटर में बच्ची से मिले मुख्यमंत्री योगी, फायरिंग के दौरान हो गई थी घायल
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Thu, 08 Jun 2023 11:32 AM IST
विज्ञापन
सार
कुख्यात अपराधी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या के दौरान गोलीकांड मे घायल हुई बच्ची व अन्य घायलों का हालचाल लेने के लिए मुख्यमंत्री ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। बुधवार शाम को एससी-एसटी कोर्ट रूम में हुए हत्याकांड में बच्ची घायल हो गई थी।

बच्ची से मुलाकात कर हालचाल लेते मुख्यमंत्री योगी।
- फोटो : amar ujala

Trending Videos
विस्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे जहां उन्होंने फायरिंग के दौरान घायल हुई बच्ची से मुलाकात की।। डेढ़ साल की बच्ची एससी-एसटी कोर्ट रूम में हुए हत्याकांड के दौरान घायल हो गई थी। हमले में पुलिसकर्मी कमलेश व लाल मोहम्मद भी घायल हो गए थे। दोनों के पैर में गोली लगी थी। मुख्यमंत्री उनसे भी मुलाकात करेंगे।
बुधवार शाम को पुलिस हिरासत में लखनऊ के एससी-एसटी कोर्ट रूम में कुख्यात अपराधी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या कर दी गई थी। हमलावर वकील के लिबास में पहुंचा था। उसने कोर्ट रूम में ही रिवॉल्वर से ताबड़तोड़ छह राउंड फायरिंग की थी। फायरिंग के दौरान डेढ़ साल की बच्ची और उसकी मां को भी गोली लगी थी।
ये भी पढ़ें - कोर्ट रूम में ताबड़तोड़ फायरिंग, मजिस्ट्रेट के सामने कुख्यात संजीव जीवा ढेर, एसआईटी गठित
ये भी पढ़ें - घात लगाए बैठा था हमलावर, कठघरे की ओर बढ़ते ही जीवा पर बरसाने लगा गोलियां, तस्वीरों में पूरा कांड
पोस्टमार्टम रिपोर्ट: जीवा को लगीं छह गोलियां
डॉक्टरों के पैनल ने देर रात जीवा का पोस्टमार्टम किया। रिपोर्ट के मुताबितक उसके शरीर में छह गोलियां लगीं। सभी गोलियां पीठ पर बाईं तरफ से मारी गईं। सभी आसपास ही लगीं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है है कि विजय खतरनाक शार्प शूटर है। आशंका यह भी है कि जब गोलियां मारी गई तो जीवा ने अपना दायां हाथ पीठ की तरफ कर दिया था। इसलिए उस हाथ की अंगुलियों को गोली छूते हुए निकली। इसके अलावा जो गोलियां बच्ची, उसकी मां व दो पुलिसकर्मियों को लगी, आशंका है कि जीवा को आरपास होने के बाद लगीं।
विज्ञापन
Trending Videos
बुधवार शाम को पुलिस हिरासत में लखनऊ के एससी-एसटी कोर्ट रूम में कुख्यात अपराधी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या कर दी गई थी। हमलावर वकील के लिबास में पहुंचा था। उसने कोर्ट रूम में ही रिवॉल्वर से ताबड़तोड़ छह राउंड फायरिंग की थी। फायरिंग के दौरान डेढ़ साल की बच्ची और उसकी मां को भी गोली लगी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
#WATCH | Lucknow: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath meets the child in the hospital, who was injured in yesterday's shootout where gangster Sanjeev alias Jeeva was killed pic.twitter.com/CKs9TY2gRP
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 8, 2023
ये भी पढ़ें - कोर्ट रूम में ताबड़तोड़ फायरिंग, मजिस्ट्रेट के सामने कुख्यात संजीव जीवा ढेर, एसआईटी गठित
ये भी पढ़ें - घात लगाए बैठा था हमलावर, कठघरे की ओर बढ़ते ही जीवा पर बरसाने लगा गोलियां, तस्वीरों में पूरा कांड
पोस्टमार्टम रिपोर्ट: जीवा को लगीं छह गोलियां
डॉक्टरों के पैनल ने देर रात जीवा का पोस्टमार्टम किया। रिपोर्ट के मुताबितक उसके शरीर में छह गोलियां लगीं। सभी गोलियां पीठ पर बाईं तरफ से मारी गईं। सभी आसपास ही लगीं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है है कि विजय खतरनाक शार्प शूटर है। आशंका यह भी है कि जब गोलियां मारी गई तो जीवा ने अपना दायां हाथ पीठ की तरफ कर दिया था। इसलिए उस हाथ की अंगुलियों को गोली छूते हुए निकली। इसके अलावा जो गोलियां बच्ची, उसकी मां व दो पुलिसकर्मियों को लगी, आशंका है कि जीवा को आरपास होने के बाद लगीं।