{"_id":"6975294eabb70a2d7a046aca","slug":"seven-lakh-rupees-were-duped-in-the-name-of-investment-and-people-were-threatened-by-showing-the-photo-of-a-bjp-leader-lucknow-news-c-13-lko1070-1574539-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: निवेश के नाम पर सात लाख ठगे, भाजपा नेता की फोटो दिखाकर धमकाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: निवेश के नाम पर सात लाख ठगे, भाजपा नेता की फोटो दिखाकर धमकाया
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sun, 25 Jan 2026 01:49 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लखनऊ। बस्ती जिले की आवास विकास कॉलोनी निवासी अजय कुमार गौड़ ने बिल्डर व उसके बिजनेस पार्टनर पर सात लाख की धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़ित का आरोप है जब उन्होंने बिल्डर से रकम मांगी तो उसने भाजपा नेता के साथ खुद की फोटो दिखाते हुए धमकी दी।
अजय के अनुसार, उनकी मुलाकात कुछ साल पहले गोमतीनगर के विनयखंड में परिचित अभय सिंह से हुई थी। उसने उन्हें वेजन इंफ्रा डेवलपर्स के मालिक अजय चंद्र से मिलवाया था। अजय चंद्र ने खुद को कंपनी का मालिक और अभय को बिजनेस पार्टनर बताते हुए सात लाख रुपये निवेश करने पर मुनाफा कमाने का झांसा दिया था। पीड़ित ने सितंबर 2023 में कई किश्तों में सात लाख रुपये का निवेश किया, लेकिन मुनाफा नहीं मिला।
रकम वापस मांगने पर बिल्डर ने बाराबंकी में प्लॉट दिलाने की बात कही। इस बीच, अजय चंद्र धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार हुआ और जेल से छूटने के बाद भी उसने प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं कराई। जुलाई 2025 में दबाव बनाने पर बिल्डर ने भाजपा नेता के साथ फोटो दिखाकर हत्या की धमकी दी। इस पर उन्होंने डीसीपी पूर्वी से मामले की शिकायत की। इंस्पेक्टर अमर सिंह के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में मामला सही पाए जाने पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी बिल्डर और उसके पार्टनर पर पहले भी धोखाधड़ी का केस दर्ज है। दोनों मामलों की तफ्तीश की जा रही है।
Trending Videos
अजय के अनुसार, उनकी मुलाकात कुछ साल पहले गोमतीनगर के विनयखंड में परिचित अभय सिंह से हुई थी। उसने उन्हें वेजन इंफ्रा डेवलपर्स के मालिक अजय चंद्र से मिलवाया था। अजय चंद्र ने खुद को कंपनी का मालिक और अभय को बिजनेस पार्टनर बताते हुए सात लाख रुपये निवेश करने पर मुनाफा कमाने का झांसा दिया था। पीड़ित ने सितंबर 2023 में कई किश्तों में सात लाख रुपये का निवेश किया, लेकिन मुनाफा नहीं मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
रकम वापस मांगने पर बिल्डर ने बाराबंकी में प्लॉट दिलाने की बात कही। इस बीच, अजय चंद्र धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार हुआ और जेल से छूटने के बाद भी उसने प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं कराई। जुलाई 2025 में दबाव बनाने पर बिल्डर ने भाजपा नेता के साथ फोटो दिखाकर हत्या की धमकी दी। इस पर उन्होंने डीसीपी पूर्वी से मामले की शिकायत की। इंस्पेक्टर अमर सिंह के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में मामला सही पाए जाने पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी बिल्डर और उसके पार्टनर पर पहले भी धोखाधड़ी का केस दर्ज है। दोनों मामलों की तफ्तीश की जा रही है।
