Sitapur: चीनी मिल में मरम्मत करते समय मजदूर की गिरकर मौत, दो महीने बाद होनी थी शादी, परिजन बेहाल
सीतापुर जिले के हरगांव इलाके की चीनी मिल में काम कर रहे एक मजदूर की गिरकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा था।
विस्तार
सीतापुर जिले के हरगांव इलाके में स्थित अवध शुगर मिल में काम करते समय रविवार को एक मजदूर की गिरकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि डिस्टलरी परिसर में टीनशेड की मरम्मत करते समय यह हादसा हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से मिल परिसर में अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही।
इलाके के मुरादनगर निवासी विश्वजीत भारती (21) ठेके पर मजदूरी करने के लिए चीनी मिल आए थे। वह डिस्टलरी यूनिट में टीनशेड को सही करने का कार्य कर रहे थे। अचानक संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर गए। बैगास कैरियर पर गिरने की आवाज सुनते ही अन्य मजदूरों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने विश्वजीत को मृत घोषित कर दिया। इधर मिल प्रशासन के साथ मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। अन्य मजदूरों में यह चर्चा है कि काम के दौरान सुरक्षा मानकों का कोई पालन नहीं किया जा रहा था। करीब 120 फिट की ऊंचाई पर मजदूर काम कर रहा था। अगर सुरक्षा उपकरण देकर काम कराया जाता तो मजदूर की जान बच सकती थी। प्रभारी थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने बताया कि परिजनों ने सिर्फ पोस्टमार्टम कराने की तहरीर दी है। परिजनों ने किसी के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी है।
ये भी पढ़ें - यूपी में सभी बूथों पर पढ़ी जा रही मतदाता सूची, मुख्य निर्वाचन अधिकारी की अपील - नाम न मिलने पर इस तरह जुड़वाएं
ये भी पढ़ें - लखनऊ में 28 नए बिजलीघर बनेंगे... 250 करोड़ में शहर से गांव तक सुधरेगी 10 लाख आबादी की बिजली व्यवस्था
दो माह बाद होना था विवाह परिजनों का हाल बेहाल
मृतक के भाई विकास ने बताया कि विश्वजीत तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। वह परिवार की आर्थिक जिम्मेदारियों में भी हाथ बंटाते थे। छोटा होने के नाते वह घर में सबसे दुलारे थे। उनका विवाह तय हो चुका था। दो माह बाद उनका विवाह था। इस हादसे से परिवार गहरे सदमे में है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में उनसे मिलने वालों का तांता लगा हुआ है, जो परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं।
पूर्व में भी हो चुकी है मौत
एक वर्ष पहले भी मिल परिसर में काम करने वाले एक मजदूर की मौत हो चुकी है। वर्ष 2024 में कस्बा निवासी विनोद यादव (50) ठेका मजदूर थे। दिसंबर माह में उनकी तबियत बिगड़ी थी। विनोद की मौत हो जाने के बाद उनके परिजनों ने नाराजगी जताते हुए शव रखकर धरना प्रदर्शन भी किया था। पुलिस ने परिजनों को समझाया था।
11 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी
मौके पर आई राजस्व टीम में तहसीलदार आदि ने भी जांच की है। एचआर चीनी मिल देवेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को नियमानुसार आर्थिक सहायता की जाएगी जिसमें मृतक के एक परिजन को नौकरी, आश्रितों को 11 लाख रुपये दिए जाए जाएंगे। आपसी सहमति से यह समझौता हुआ है।