सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   this is how people are spending their 2000 rupees notes.

UP News: दो हजार के नोट ने पीतल, तांबा, लोहा व कपड़ा किया महंगा, कैश में भुगतान पर वसूले जा रहे ज्यादा दाम

अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ Published by: ishwar ashish Updated Sun, 28 May 2023 05:27 PM IST
विज्ञापन
सार

लोग दो हजार रुपये के नोट खर्च करने के लिए जमकर शॉपिंग कर रहे हैं। कानपुर, लखनऊ, आगरा, मेरठ समेत कई शहरों में दो से ढाई गुना फुटकर दुकानदारी बढ़ी।

this is how people are spending their 2000 rupees notes.
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : iStock
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

दो हजार के नोटों से बाजार गुलजार हैं। एक तरफ फुटकर दुकानदारी में तेजी आई है तो दूसरी तरफ थोक बाजार में खरीदारी में दो हजार के नोटों का जमकर इस्तेमाल हो रहा है। अब सोना-चांदी के बजाय पीतल, लोहा, तांबा और कपड़े में दो हजार के नोट ज्यादा खपाए जा रहे हैं। कैश में भुगतान पर इन वस्तुओं की कीमतों में उछाल आ गया है। चालू खातों में भी रोजाना दो हजार के नोट ज्यादा जमा हो रहे हैं।

Trending Videos


दो हजार के नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे। आरबीआई के इस एलान के बाद बाजार में असमंजस की स्थिति खत्म हो गई है। बड़े सौदों में दो हजार के नोट खुलकर लिए जा रहे हैं। फुटकर बाजार में दो हजार के नोट के एवज में एक्सचेंज से जरूर कारोबारी कतरा रहे हैं। इसका असर ये हुआ कि पूरा नोट खपाने का चलन बढ़ गया। कानपुर, लखनऊ, आगरा, मेरठ, प्रयागराज, अलीगढ़, मुरादाबाद, गोरखपुर, गाजियाबाद में फुटकर दुकानदारी दो से ढाई गुना बढ़ गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें - राजदंड की स्थापना में केवल ब्राह्मण गुरुओं को बुलाना दुर्भाग्यपूर्ण... ये क्या बोले स्वामी प्रसाद

ये भी पढ़ें - कॉलेजों में शुरू हो रहे नए पाठ्यक्रम: शिया में एलएलबी ऑनर्स, कालीचरण में होंगे बीएससी के दाखिले


बिना बिल के कैश में भाव महंगे
कमोडिटी बाजार के कारोबारी अतुल तुलस्यान बताते हैं कि थोक बाजार में दो हजार की कैश बुकिंग में चार से दस रुपये किलो ज्यादा के रेट हैं। इस बार तांबा, पीतल और लोहे में कैश निवेश अचानक बढ़ा है। तांबे का भाव 698 से 710 रुपये किलो के बीच है। कैश खरीद में दस रुपए किलो ज्यादा देना पड़ता है। पीतल 300 से 315 रुपये किलो है। कैश खरीद में सात रुपए किलो ज्यादा के रेट हैं। पुराना लोहा 45 से 55 रुपये किलो है। लेकिन दो हजार के एवज में पांच रुपये किलो अलग से देने होंगे।

सहालगों की एडवांस बुकिंग
दो हजार के नोटों से एडवांस बुकिंग जमकर की जा रही है। आने वाले त्योहारी और सहालग के सीजन के लिए उधार के बजाय कैश में एडवांस बुकिंग हो रही है। कपड़े के थोक कारोबारी अजय महेश्वरी बताते हैं कि गुजरात की कपड़ा और साड़ी मिलों को पांच दिन में 1200 करोड़ से ज्यादा की एडवांस की गई है, यह अब तक का सर्वाधिक है। यही हाल रेडीमेड वस्त्रों का है। दिल्ली और मुंबई के कारोबारियों के पास भी यूपी से सामान्य दिनों की तुलना में दोगुना एडवांस बुकिंग की गई है, जिसमें 50 फीसदी से ज्यादा कैश जमा किया गया है।

चालू खाते नगदी से मालामाल
बचत खातों की तुलना में चालू खातों में रकम खूब आ रही है। औसतन 50 हजार रुपये रोज वाले चालू खातों में डेढ़ लाख जमा हो रहे हैं। इस बीच बाजार में दलाल भी कूद पड़े हैं। वे दो फीसदी कमीशन पर एक्सचेंज का ऑफर चला रहे हैं। स्टेट बैंक के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक बाजार में दो हजार के नोटों का बाहर आना ही इस योजना का मकसद है जो सफल हो रही है। वी बैंकर्स के राष्ट्रीय महासचिव आशीष मिश्र ने कहा कि चालू खातों में सबसे ज्यादा दो हजार के नोट आ रहे हैं। पेट्रोल पंपों पर भी दो हजार के नोट खपाए जा रहे हैं। खास बात ये है कि फुटकर व्यापारियों के खातों में भी जमा निकासी तीन गुना तक बढ़ी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed