{"_id":"6166c5418ebc3e25e2074785","slug":"top-news-of-uttar-pradesh-for-13-october","type":"story","status":"publish","title_hn":"Top news of UP: लखीमपुर खीरी हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को जमानत नहीं, राकेश टिकैत बोले- गुलदस्ता भेंट कर मंत्री के बेटे से हो रही पूछताछ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Top news of UP: लखीमपुर खीरी हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को जमानत नहीं, राकेश टिकैत बोले- गुलदस्ता भेंट कर मंत्री के बेटे से हो रही पूछताछ
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Wed, 13 Oct 2021 06:43 PM IST
विज्ञापन
सार
भाकियू के अध्यक्ष राकेश टिकैत ने कहा कि लखीमपुर खीरी हिंसा में न्याय मिल जाने तक आंदोलन चलता रहेगा। यहां पढ़ें सभी प्रमुख खबरें

- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लखीमपुर कांड के मुख्य आरोपी और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा की जमानत अर्जी सीजेएम कोर्ट से खारिज हो गई है। वहीं, भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि लखीमपुर घटना में मंत्री के बेटे की जो गिरफ्तारी है वह रेड कारपेट गिरफ्तारी है। यही वजह है कि उसे गुलदस्ते भेंट कर मामले की पूछताछ की जा रही है। जब तक मंत्री को बर्खास्त नहीं किया जाता है आंदोलन चलता रहेगा। पढ़ें प्रमुख खबरें
विज्ञापन

Trending Videos
लखीमपुर खीरी हिंसा: मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को जमानत नहीं, सीजेएम कोर्ट ने खारिज की याचिका
लखीमपुर कांड के मुख्य आरोपी और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा की जमानत अर्जी सीजेएम कोर्ट से खारिज हो गई है। आशीष के वकील अवधेश सिंह ने कोर्ट में जमानत याचिका डाली थी। वहीं अन्य आरोपी शेखर भारती को तीन दिन पुलिस कस्टडी में भेजे जाने की संभावना है। पढ़ें पूरी खबर
विज्ञापन
विज्ञापन
UP Election 2022: ब्राह्मण नेता को अपना चेहरा बना सकती है कांग्रेस, राजीव शुक्ला सहित कई नेताओं पर नजरें
यूपी चुनाव में कांग्रेस अपने सीएम पद के चेहरे के तौर पर ब्राह्मण नेता पर दांव लगा सकती है। इस लिहाज से पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला और भाजपा में बड़े पद पर रहे एक नेता के नाम पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। इस बार कांग्रेस ने पूरी तैयारी के साथ विधानसभा चुनाव में उतरने की रणनीति बनाई है। इसलिए 'चेहरा' देने में वह पीछे नहीं रहना चाहती। पढ़ें पूरी खबर
बाराबंकी: राकेश टिकैत बोले- मंत्री के बेटे की रेड कारपेट गिरफ्तारी हुई, गुलदस्ता भेंट कर हो रही पूछताछ
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत ने कहा कि लखीमपुर घटना में मंत्री के बेटे की जो गिरफ्तारी है वह रेड कारपेट गिरफ्तारी है। यही वजह है कि उसे गुलदस्ते भेंट कर मामले की पूछताछ की जा रही है। पढ़ें पूरी खबर
किसान आंदोलन: 31 अक्टूबर को लखनऊ में संकल्प पत्र जारी करेंगे जयंत चौधरी
राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने बुधवार को लखनऊ में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि रालोद प्रमुख जयंत चौधरी 31 अक्टूबर को लखनऊ में पार्टी का घोषणा पत्र जारी करेंगे। पढ़ें पूरी खबर
उपलब्धि: नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में यूपी के सात जिले टॉप 10 में, मुख्यमंत्री ने दी बधाई
नीति आयोग ने आकांक्षात्मक जिलों के लिए जुलाई-अगस्त की डेल्टा रैंकिंग जारी कर दी है। इसमें यूपी के 8 में से 7 जिलों ने देश के टॉप 10 में जगह बनाई है। इनमें फतेहपुर, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र, चित्रकूट, बहराइच, श्रावस्ती और चंदौली शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर