{"_id":"697526e7a363e82ca5012a8a","slug":"two-firs-registered-against-rioters-in-gangaganj-some-detained-lucknow-news-c-13-lko1070-1575194-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: गंगागंज में बवाल पर उपद्रवियों के खिलाफ दो एफआईआर, कुछ हिरासत में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: गंगागंज में बवाल पर उपद्रवियों के खिलाफ दो एफआईआर, कुछ हिरासत में
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sun, 25 Jan 2026 01:39 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लखनऊ। गोसाईंगंज के गंगागंज में शुक्रवार रात हुए बवाल, पथराव और पुलिस पर हमले के मामले में कोल्ड ड्रिंक गोदाम के कर्मचारी और पुलिस की तहरीर पर महिलाओं सहित 12 नामजद व 50 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है।
पहली एफआईआर गोसाईंगंज सलेमपुर गांव निवासी कोल्डड्रिंक गोदाम कर्मी सर्वेश गुप्ता ने दर्ज कराई है। उन्होंने आशीष, सनी, सूरज, मिंटू और धर्मराज सहित 50 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है। सर्वेश के अनुसार, शुक्रवार शाम करीब सात बजे वह गांव के साथी मजदूर अरबाज के साथ गंगागंज स्थित एयरटेल फैक्टरी के पास ठेलिया से कोल्डड्रिंक उतारने गए थे। इसी दौरान नारेपर गांव निवासी आशीष, सनी, सूरज, मिंटू और धर्मराज ने ठेलिया हटाने को लेकर विवाद शुरू कर दिया। विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने दोनों की पिटाई की। बीच-बचाव में आए कोल्डड्रिंक गोदाम मालिक बाराबंकी के लोनी कटरा निवासी आमिर को भी पीटा उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दी। घटना में वह और अरबाज गंभीर रूप से चोटिल हो गए।
दूसरी एफआईआर गंगागंज चौकी इंचार्ज सौरभ पांडेय ने आशीष, सनी देवल, सूरज, मिंटू, धर्मराज, नरेंद्र सहित सूखमीलाल की पत्नी, चंद्रपाल की पत्नी, गुरुप्रसाद की पत्नी, राजकुमार और मिंटू की पत्नी समेत 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कराई है। चौकी इंचार्ज के अनुसार, शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे सूचना मिली कि कुछ ग्रामीण लाठी, डंडा, बेलचा लेकर कोल्डड्रिंक गोदाम को घेरकर जबरन अंदर घुसने का प्रयास कर रहे हैं। सूचना पर साथी दरोगा धर्मपाल, राजकुमार और विपिन प्रताप के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के समझाने के बावजूद ग्रामीणों ने पथराव किया, जिसमें दरोगा धर्मराज, राजकुमार और विपिन प्रताप घायल हो गए। इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है।
गोदाम मालिक और कर्मचारियों पर भी आरोप
इस मामले में नामजद आरोपी आशीष की मां पूनम ने भी कोल्डड्रिंक गोदाम कर्मी सर्वेश गुप्ता, बाबर, इमरान, अनस और गोदाम मालिक आमिर के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी है। पूनम का आरोप है कि उनका बेटा आशीष, सनी, सूरज और मिंटू वसंत पंचमी के अवसर पर होलिका के लिए ढांचा गाड़ने जा रहे थे, तभी इन लोगों से विवाद हो गया। आरोपियों ने पीड़ित के बेटे और उनके साथियों को जमकर पीटा। इससे उनका बेटा और तीन अन्य चोटिल हो गए।
Trending Videos
पहली एफआईआर गोसाईंगंज सलेमपुर गांव निवासी कोल्डड्रिंक गोदाम कर्मी सर्वेश गुप्ता ने दर्ज कराई है। उन्होंने आशीष, सनी, सूरज, मिंटू और धर्मराज सहित 50 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है। सर्वेश के अनुसार, शुक्रवार शाम करीब सात बजे वह गांव के साथी मजदूर अरबाज के साथ गंगागंज स्थित एयरटेल फैक्टरी के पास ठेलिया से कोल्डड्रिंक उतारने गए थे। इसी दौरान नारेपर गांव निवासी आशीष, सनी, सूरज, मिंटू और धर्मराज ने ठेलिया हटाने को लेकर विवाद शुरू कर दिया। विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने दोनों की पिटाई की। बीच-बचाव में आए कोल्डड्रिंक गोदाम मालिक बाराबंकी के लोनी कटरा निवासी आमिर को भी पीटा उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दी। घटना में वह और अरबाज गंभीर रूप से चोटिल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरी एफआईआर गंगागंज चौकी इंचार्ज सौरभ पांडेय ने आशीष, सनी देवल, सूरज, मिंटू, धर्मराज, नरेंद्र सहित सूखमीलाल की पत्नी, चंद्रपाल की पत्नी, गुरुप्रसाद की पत्नी, राजकुमार और मिंटू की पत्नी समेत 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कराई है। चौकी इंचार्ज के अनुसार, शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे सूचना मिली कि कुछ ग्रामीण लाठी, डंडा, बेलचा लेकर कोल्डड्रिंक गोदाम को घेरकर जबरन अंदर घुसने का प्रयास कर रहे हैं। सूचना पर साथी दरोगा धर्मपाल, राजकुमार और विपिन प्रताप के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के समझाने के बावजूद ग्रामीणों ने पथराव किया, जिसमें दरोगा धर्मराज, राजकुमार और विपिन प्रताप घायल हो गए। इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है।
गोदाम मालिक और कर्मचारियों पर भी आरोप
इस मामले में नामजद आरोपी आशीष की मां पूनम ने भी कोल्डड्रिंक गोदाम कर्मी सर्वेश गुप्ता, बाबर, इमरान, अनस और गोदाम मालिक आमिर के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी है। पूनम का आरोप है कि उनका बेटा आशीष, सनी, सूरज और मिंटू वसंत पंचमी के अवसर पर होलिका के लिए ढांचा गाड़ने जा रहे थे, तभी इन लोगों से विवाद हो गया। आरोपियों ने पीड़ित के बेटे और उनके साथियों को जमकर पीटा। इससे उनका बेटा और तीन अन्य चोटिल हो गए।
