{"_id":"6974cb558074f242060c1fe0","slug":"two-people-died-while-youth-injured-in-separate-accidents-in-lucknow-2026-01-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: हादसे में दुकानदार की मौत... साथी घायल, टक्कर के बाद रातभर खंती में पड़ा रहा युवक; टूट गई सांसें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: हादसे में दुकानदार की मौत... साथी घायल, टक्कर के बाद रातभर खंती में पड़ा रहा युवक; टूट गई सांसें
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Sat, 24 Jan 2026 07:08 PM IST
विज्ञापन
सार
राजधानी में तेज रफ्तार बुलेट डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में दुकानदार की मौत हो गई। जबकि, साथी घायल हो गया। यह लोग एक जन्मदिन पार्टी से लौट रहे थे। वहीं एक अन्य हादसे में टक्कर के बाद बाइक सवार रातभर खंती में पड़ा रहा। इससे उसने भी दम तोड़ दिया।
Accident demo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी लखनऊ में दुबग्गा के आईआईएम रोड स्थित अवंती बाई लोधी चौराहे पर शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार बुलेट सवार धीरज राजपूत (26) अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गए। हादसे में उनकी मौत हो गई और साथी चंदा घायल हो गए। धीरज ने हेलमेट नहीं पहनी थी।
Trending Videos
इंस्पेक्टर दुबग्गा श्रीकांत राय के अनुसार विकासनगर के सबौली गांव निवासी धीरज घर के पास मंडी में सब्जी की दुकान लगाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। उसके भाई छोटू ने बताया शुक्रवार शाम धीरज दोस्त चंदा के साथ काकोरी के चिलौली गांव में एक दोस्त की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने गया था। वहां से रात करीब 12 बजे दोनों बुलेट से लौट रहे थे। बुलेट धीरज चल रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
अवंती बाई लोधी चौराहे तेज रफ्तार की वजह से बुलेट सवार धीरज अनियंत्रित हो गए और 30 मीटर तक घिसटते हुए डिवाइडर से टकरा गए। उनके सिर पर गंभीर चोट लगी। चंदा भी घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान धीरज की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के परिजनो को हादसे की खबर दी।
हेलमेट होता तो बच सकती थी जान
इंस्पेक्टर दुबग्गा श्रीकांत राय ने बताया कि बुलेट चला रहे युवक धीरज ने हेलमेट नहीं पहनी थी। उनकी मौत सिर पर लगी चोट की वजह से हुई। अगर उनके सिर पर हेलमेट होती तो शायद उनकी जान बच सकती थी। धीरज के परिवार में पिता राजकुमार की काफी समय पहले मौत हो चुकी है। मां निर्मला देवी और चार भाई और बहन हैं। धीरज की शादी की तैयारियां चल रही थीं। परिजनों को जब धीरज की मौत की खबर मिली तो घर में कोहराम मच गया।
हादसे के बाद रातभर खंती में पड़ा रहा बाइक सवार... मौत
मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के खुजौली रोड के पास शुक्रवार देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार शिवम कुमार (20) घायल हो गए और रातभर सड़क किनारे खंती में पड़े रहे। शनिवार की सुबह पुलिस ने घायल शिवम को अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।नगराम के करोरा गांव निवासी शिवम कुमार ब्लिंकइट कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करते थे। भाई शुभम ने बताया शिवम शुक्रवार को ड्यूटी पर गया था। रात को वह चचेरे भाई मुकेश से मिलने के लिए उसके घर खुजौली पहुंचे। रात 11:00 बजे वह मोटरसाइकिल से घर के निकले। रास्ते में खुजौली रोड पर पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक से टकरा गई। टक्कर में शिवम गंभीर रूप से घायल हो गए और सड़क किनारे बनी खंती में जा गिरे। देर रात होने पर परिजनों ने शिवम को फोन किया पर फोन नहीं उठा।
