{"_id":"6963a313942b2d81cd0d3033","slug":"up-after-two-days-of-relief-the-weather-in-the-state-will-change-again-from-monday-fog-and-cold-wave-warnin-2026-01-11","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"यूपी: दो दिन की राहत के बाद सोमवार से फिर पलटेगा प्रदेश का मौसम, इन जिलों में कोहरा-शीतलहर की चेतावनी जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: दो दिन की राहत के बाद सोमवार से फिर पलटेगा प्रदेश का मौसम, इन जिलों में कोहरा-शीतलहर की चेतावनी जारी
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र
Updated Sun, 11 Jan 2026 06:52 PM IST
विज्ञापन
सार
Weather in UP: यूपी में मौसम एक बार फिर पलटने जा रहा है। शनिवार और रविवार की राहत के बाद सोमवार से फिर से कोहरे और शीतलहर का दौर शुरू होगा।
यूपी में लगातार बढ़ रही है सर्दी।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश के माैसम में एक बार फिर से बदलाव की आहट है। सोमवार से प्रदेश में विक्षोभ का असर खत्म होगा । पहाड़ों से आने वाली सर्द पछुआ के असर से पारा गिरेगा और पश्चिमी यूपी में गलन बढ़ने और शीतलहर जैसे हालात बनने के आसार हैं। रविवार को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अच्छी धूप खिलने से राहत रही। बीते दो दिनों में दिन में धूप के असर से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री की बढ़त दर्ज की गई है। प्रदेश भर में कोहरे के घनत्व में भी कमी देखने को मिली।
Trending Videos
माैसम विभाग ने पश्चिमी यूपी के छह जिलों गाजियाबाद, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली व संभल में शीतलहर की संभावनी जताई है। साथ ही अगले तीन दिनों में दिन व रात के पारे में 3 से 5 डिग्री की गिरावट के संकेत हैं। तराई के 15 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 23 अन्य जिलों में हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आंचलिक माैसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि सोमवार से यूपी में विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद हवा का रूख फिर से उत्तरी पछुआ हो जाएगी। पश्चिमी यूपी में शीतलहर जैसे हालात बन सकते हैं। हालांकि दिन में धूप खिलने से थोड़ी राहत मिलेगी लेकिन शाम से लेकर रात तक कड़ाके की ठंड रह सकती है। तराई में सुबह कोहरे का असर दिखेगा।
यहां है घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट
गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ,हापुड़, बिजनौर व आसपास के इलाकों में।