{"_id":"682186592efc9759fa0093a3","slug":"up-application-process-for-iti-colleges-in-the-state-starts-today-you-can-apply-through-this-link-till-june-2025-05-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी: प्रदेश के आईटीआई कॉलेजों में आवेदन प्रक्रिया आज से, पांच जून तक इस लिंक से कर सकेंगे आवेदन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: प्रदेश के आईटीआई कॉलेजों में आवेदन प्रक्रिया आज से, पांच जून तक इस लिंक से कर सकेंगे आवेदन
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र
Updated Mon, 12 May 2025 10:55 AM IST
विज्ञापन
सार
ITI colleges of UP: यूपी के आईटीआई कॉलेजों में आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू होगी। अभ्यर्थी पांच जून तक इस लिंक पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

प्रदेश के आईटीआई कॉलेजों में आवेदन प्रक्रिया आज से।
- फोटो : अमर उजाला।

विस्तार
प्रदेश के राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में विभिन्न कोर्स व टाटा टेक्नोलॉजी के सहयोग से अपग्रेड राजकीय संस्थानों में 11 दीर्घकालीन कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 मई से शुरू हो रहे हैं। अभ्यर्थी पांच जून तक www.scvtup.in पर आवेदन कर सकेंगे।
विज्ञापन
Trending Videos
आवेदन प्रक्रिया के लिए मोबाइल नंबर का ओटीपी सत्यापन अनिवार्य है। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग व यूपीआई से किया जा सकेगा। राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एससीवीटी) की ओर से सामान्य व पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 250 रुपये तथा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 150 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के विशेष सचिव व अधिशासी निदेशक एससीवीटी अभिषेक सिंह ने बताया कि आवेदन के बाद अभ्यर्थी अपने फॉर्म का प्रिंटआउट ले सकेंगे। आवेदन की कमियों में संशोधन के लिए दो दिन का मौका भी दिया जाएगा।