{"_id":"647304a0718ace7d1e0679e8","slug":"up-bjp-issued-whip-for-bypoll-in-up-vidhan-parishad-2023-05-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी विधान परिषद उपचुनाव: भाजपा ने विधायकों के लिए व्हिप जारी किया, प्रदेश अध्यक्ष बोले- एक भी वोट बर्बाद न हो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी विधान परिषद उपचुनाव: भाजपा ने विधायकों के लिए व्हिप जारी किया, प्रदेश अध्यक्ष बोले- एक भी वोट बर्बाद न हो
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Sun, 28 May 2023 01:07 PM IST
विज्ञापन
सार
यूपी विधान परिषद की दो सीटों के लिए सोमवार को मतदान होगा। भाजपा ने रविवार को लखनऊ में विधानमंडल की बैठक की और विधायकों को एक भी मत खराब न करने का संदेश दिया है।

- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
यूपी में सोमवार को दो सीटों के लिए होने वाले विधान परिषद उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपने विधायकों के लिए व्हिप जारी किया है। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने पार्टी विधायकों को संदेश दिया कि एक भी वोट बर्बाद नहीं होना चाहिए। उपचुनाव के लिए लखनऊ में भाजपा विधानमंडल दल की बैठक बुलाई गई थी।
विज्ञापन
Trending Videos
मतदान के दौरान क्रॉस वोटिंग की संभावना को देखते हुए भाजपा ने मंत्रियों और सचेतक मंडल के नेतृत्व में समूह गठित किए हैं। बैठक में भाजपा के सहयोगी दलों के विधायक भी शामिल हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - सीएम योगी बोले, लोकतंत्र के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय जुड़ा, एक भारत-श्रेष्ठ भारत के भाव को बढ़ाए
ये भी पढ़ें - पढ़ने में नहीं होगी दिक्कत: हाईकोर्ट ने दिया आदेश, अब टाइप करके ही पोस्टमार्टम व मेडिकल रिपोर्ट बनाएं डॉक्टर
विधान परिषद की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए सोमवार को मतदान होगा। सपा प्रत्याशियों ने अंतरात्मा की आवाज पर वोट करने की अपील की है।
उप चुनाव के लिए 29 मई को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। विधानसभा सचिवालय ने मतदान के लिए विधान भवन स्थित तिलक हॉल में दो मतदान कक्ष बनाए हैं। रिटर्निंग अधिकारी मो. मुशाहिद ने बताया कि दोनों सीटों पर गुप्त मतदान होगा। सभी 403 विधायक मतदान करेंगे। मतदान के बाद मतपत्र किसी भी व्यक्ति या चुनाव अभिकर्ता को दिखाने की इजाजत नहीं होगी। मतदान के बाद मतगणना होगी। शाम 6 बजे तक परिणाम घोषित होने की उम्मीद है।
भाजपा से पद्मसेन चौधरी और मानवेंद्र सिंह व सपा से रामजतन राजभर और रामकरन निर्मल चुनाव लड़ रहे हैं।