{"_id":"691b5ca3a3edc15aff001e06","slug":"up-case-filed-against-jal-nigam-s-executive-engineer-for-acquiring-assets-disproportionate-to-his-income-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: जल निगम के अधिशासी अभियंता के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का केस दर्ज, 84 लाख का है खेल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: जल निगम के अधिशासी अभियंता के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का केस दर्ज, 84 लाख का है खेल
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Mon, 17 Nov 2025 11:04 PM IST
विज्ञापन
सार
गोपनीय जांच में 10 लाख रुपये की अघोषित संपत्तियां मिली हैं। घनश्याम द्विवेदी ने अपनी आय के सभी वैध स्रोतों से करीब 74.11 लाख रुपये अर्जित किए, जबकि संपत्तियों को अर्जित करने एवं भरण-पोषण पर 84.37 लाख रुपये व्यय किए।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
विजिलेंस ने प्रयागराज में जल निगम के तत्कालीन कार्यवाहक अधिशासी अभियंता घनश्याम द्विवेदी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का केस दर्ज किया है। शासन के निर्देश पर विजिलेंस के लखनऊ सेक्टर ने उनकी संपत्तियों की गोपनीय जांच की थी, जिसमें करीब 10 लाख रुपये की अघोषित आय का खुलासा होने पर प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना करने की अनुमति मांगी गई थी।
Trending Videos
विजिलेंस की जांच में सामने आया है कि मूल रूप से मिर्जापुर एवं वर्तमान में प्रयागराज के जार्जटाउन इलाके के निवासी घनश्याम द्विवेदी ने लोकसेवक के रूप में कार्य करते हुए अपनी आय के सभी वैध स्रोतों से करीब 74.11 लाख रुपये अर्जित किए, जबकि संपत्तियों को अर्जित करने एवं भरण-पोषण पर 84.37 लाख रुपये व्यय किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - डॉ. शाहीन और परवेज के करीबियों की सीडीआर खंगाल रही एटीएस, एनआईए और आईबी के इनपुट पर हो रही पूछताछ
ये भी पढ़ें - बोगस फर्म बनाकर की 12.58 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी, आलमबाग थाने में व्यापारी के खिलाफ केस दर्ज
इस अंतर के बारे में जवाब तलब करने पर वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। विजिलेंस ने शासन को अपनी रिपोर्ट भेजकर विवेचना शुरू करने की अनुमति मांगी थी। बीती 10 अक्तूबर को शासन की अनुमति मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
