सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   UP: Fog advisory issued, directing passengers to be provided meals in case of delayed flights; refunds also av

यूपी: कोहरे को लेकर एडवाइजरी जारी, विमान लेट होने पर यात्रियों को भोजन देने का निर्देश; मिलेगा रिफंड भी

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: रोहित मिश्र Updated Wed, 31 Dec 2025 10:08 AM IST
विज्ञापन
सार

Fog in UP: कोहरे के दौरान लेट होने वाली विमान सेवाओं को लेकर एडवाइजरी जारी हुई है। अब विमान लेट होने पर यात्रियों को भोजन देने के निर्देश दिए गए हैं। 

 

UP: Fog advisory issued, directing passengers to be provided meals in case of delayed flights; refunds also av
यूपी में कोहरे का असर विमान सेवा पर। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कड़ाके की ठंड के बीच उत्तर प्रदेश में कोहरे का कहर बढ़ता जा रहा है। सबसे ज्यादा असर रेल व हवाई सेवाओं पर पड़ा। मंगलवार को कोहरे के कारण वाराणसी में चार और गोरखपुर में एक उड़ान रद्द रही। शेष विमान देरी से उड़ान भर सके। लखनऊ, कानपुर और प्रयागराज में भी विमानों का संचालन प्रभावित रहा। दिल्ली में भी घने कोहरे से 264 उड़ानों पर असर पड़ा। इससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। इस बीच, केंद्र सरकार ने सभी एयरलाइंस को उड़ानों में विलंब होने पर यात्रियों के भोजन की व्यवस्था करने और रद्द होने पर उनके टिकट की दोबारा बुकिंग करने या पैसे लौटाने के निर्देश दिए हैं।

Trending Videos

यात्रियों को मिले हरसंभव मदद

UP: Fog advisory issued, directing passengers to be provided meals in case of delayed flights; refunds also av
एयरपोर्ट पर कोहरा। - फोटो : अमर उजाला

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सभी एयरलाइंस को निर्देश दिया कि वे यात्रियों की सुविधाओं से जुड़े नियमों का सख्ती से पालन करें। मंत्रालय ने कहा कि खराब मौसम के कारण बने इन हालात में यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा का ध्यान रखा जाए। अगर घने कोहरे से उड़ानें प्रभावित होती हैं, तो एयरलाइंस को यात्रियों को हरसंभव मदद देनी होगी। इनमें देरी वाली उड़ानों के यात्रियों के लिए भोजन उपलब्ध कराना, रद्द उड़ानों के मामले में दोबारा टिकट की बुकिंग या रिफंड, समय पर चेक-इन के बाद बोर्डिंग से इन्कार न करना, सामान की सुविधा और शिकायतों का त्वरित निवारण शामिल है।

विज्ञापन
विज्ञापन

प्रदेश में कानपुर सबसे ठंडा... बारिश से होगा नए साल का स्वागत

UP: Fog advisory issued, directing passengers to be provided meals in case of delayed flights; refunds also av
यूपी में लगातार बढ़ रही है सर्दी। - फोटो : अमर उजाला।

प्रदेश में मंगलवार को 4.4 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ कानपुर में सबसे ठंडी रात रही। घने कोहरे की वजह से प्रयागराज, आगरा, गाजियाबाद और सहारनपुर में दृश्यता शून्य तक पहुंच गई। इस बीच मौसम विभाग ने नए साल का स्वागत बारिश से होने की संभावना जताई है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर समेत पश्चिमी यूपी के 17 जिलों में छिटपुट बूंदाबांदी के संकेत हैं।

प्रदेश में कई जिलों में मंगलवार को घना कोहरा छाया रहा। इससे हमीरपुर में दृश्यता 20 मीटर और अमेठी, अलीगढ़, झांसी, फतेहपुर 50 मीटर तक पहुंच गई। हालांकि इस बीच राहत भरी खबर है कि अगले चार दिनों में दिन के तापमान में 4 से 6 डिग्री और रात के तापमान में 3 से 5 डिग्री की बढ़त होगी। बुधवार के लिए प्रदेश के 37 जिलों के लिए घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट है। साथ ही 17 जिलों में दिन के तापमान में भारी गिरावट यानी शीत दिवस की चेतावनी जारी किया गया है।

आज से कुछ राहत की उम्मीद

यूपी में सक्रिय विक्षोभ के असर से बुधवार से दिन व रात के तापमान में बढ़त के साथ ही कोहरे के घनत्व में कमी आएगी और शीत दिवस से निजात मिलेगी। अगले चार दिनों तक दिन चढ़ने के साथ हल्की धूप और पारे में बढ़त से राहत मिलेगी।- अतुल कुमार सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक, आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed