सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   UP: Fog has severely impacted train and plane traffic in the state, with 10 flights cancelled; trains arriving

UP: प्रदेश में कोहरे की वजह से ट्रेन और विमानों पर पड़ा व्यापक असर, 10 उड़ानें हुईं रद्द; लेट पहुंची गाड़ियां

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: रोहित मिश्र Updated Wed, 17 Dec 2025 07:47 AM IST
सार

Weather in UP: यूपी में घने कोहरे का असर सड़क और ट्रेन व विमानों पर पड़ा। कोहरे की वजह से प्रदेश में कई छोटी-बड़ी मार्ग दुर्घटनाएं हुईं। 

विज्ञापन
UP: Fog has severely impacted train and plane traffic in the state, with 10 flights cancelled; trains arriving
एयरपोर्ट पर कोहरा। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

 घने कोहरे के चलते मंगलवार को हवाई और रेल संचालन प्रभावित रहा। कम दृश्यता के कारण लखनऊ एयरपोर्ट पर 10 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जबकि कई अन्य उड़ानें घंटों देरी से आईं और रवाना हुईं। वहीं, अवध एक्सप्रेस समेत करीब 20 ट्रेनें कई घंटों की देरी से चलीं।

Trending Videos


घने कोहरे के कारण दम्माम से सुबह 5:15 बजे लखनऊ आने वाली फ्लाइट (एक्सवाई-896) और रियाद से सुबह 9 बजे आने वाली फ्लाइट (एक्सवाई-333) को चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर सकीं। दोनों विमान काफी देर तक आसमान में चक्कर लगाते रहे, लेकिन एयर ट्रैफिक कंट्रोल से लैंडिंग की अनुमति नहीं मिल सकी। बाद में दम्माम की फ्लाइट को जयपुर और रियाद की फ्लाइट को दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया। इसके बाद रियाद वाली फ्लाइट दोपहर करीब 1:30 बजे दिल्ली से लखनऊ पहुंच सकी।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये उड़ानें रहीं निरस्त
दिल्ली से लखनऊ आने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट एआई-2499, रसेल खेमा से आने वाली एअर इंडिया एक्सप्रेस की आईएक्स-125, दिल्ली से एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट आईएक्स-2173, देहरादून से आने वाली इंडिगो की 6ई-518, बंगलूरू से आने वाली 6ई-451, मुंबई से आने वाली फ्लाइट 6ई-5088 सहित कई उड़ानें रद्द रहीं। इसी तरह लखनऊ से दिल्ली जाने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट एआई-2500, इंडिगो की 6ई-515, बंगलूरू जाने वाली फ्लाइट 6ई-6354 और मुंबई जाने वाली फ्लाइट 6ई-5201 भी निरस्त कर दी गईं।

ये फ्लाइटें रहीं लेट

लखनऊ आने-जाने वाली कई उड़ानें चार घंटे तक देरी से संचालित हुईं। भुवनेश्वर से सुबह 9:50 बजे आने वाली एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट आईएक्स-2807 दोपहर 12 बजे पहुंची। झारसुगुड़ा से सुबह 10:15 बजे आने वाली स्टार एयर की फ्लाइट (एस-5228) 11:50 बजे, बंगलूरू से सुबह 10:35 बजे आने वाली एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट आईएक्स-2048 दोपहर 12 बजे और हैदराबाद से दोपहर 1:55 बजे आने वाली इंडिगो फ्लाइट 6ई-453 शाम 5:45 बजे लखनऊ पहुंच सकी। इसी तरह किशनगढ़ से शाम 4:55 बजे आने वाली स्टार एयर की फ्लाइट 6:15 बजे उतरी। लखनऊ से सुबह 10:45 बजे किशनगढ़ जाने वाली स्टार एयर की फ्लाइट एस-5223 दोपहर 12:30 बजे, सुबह 11:05 बजे बंगलूरू जाने वाली एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट आईएक्स-2049 1:20 बजे और सुबह 11:20 बजे भुवनेश्वर जाने वाली फ्लाइट आईएक्स-2808 दोपहर 1 बजे रवाना हुई। दोपहर 1:35 बजे पुणे जाने वाली फ्लाइट आईएक्स-1617 2:25 बजे, दोपहर 2:35 बजे दिल्ली जाने वाली इंडिगो फ्लाइट (6ई-758) शाम 6:25 बजे और शाम 5:25 बजे झारसुगुड़ा जाने वाली स्टार एयर की फ्लाइट (एस-5229) रात 7:05 बजे उड़ान भर सकी।

ये ट्रेनें भी रहीं लेट

UP: Fog has severely impacted train and plane traffic in the state, with 10 flights cancelled; trains arriving
ट्रेन कोहरा - फोटो : ANI

घने कोहरे के कारण करीब 20 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से चलीं। गाड़ी संख्या 19038 अवध एक्सप्रेस ढाई घंटे, 22537 कुशीनगर एक्सप्रेस सवा घंटे, 20503 राजधानी एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, 15909 अवध-आसाम एक्सप्रेस पौने चार घंटे, 04651 जयनगर-अमृतसर साढ़े पांच घंटे, 02569 दरभंगा-नई दिल्ली पांच घंटे, 02563 बरौनी-नई दिल्ली साढ़े छह घंटे और 12557 अमृत भारत एक्सप्रेस करीब दो घंटे देरी से चली।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed