{"_id":"693170f761237f61210155d4","slug":"up-increase-your-electricity-bill-get-a-discount-on-the-principal-amount-along-with-interest-consumers-u-2025-12-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: बिजली बिल राहत योजना से खफा नियमित बिल भरने वाले उपभोक्ता, बोले- बकायेदारों की हो गई है मौज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: बिजली बिल राहत योजना से खफा नियमित बिल भरने वाले उपभोक्ता, बोले- बकायेदारों की हो गई है मौज
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: आकाश द्विवेदी
Updated Thu, 04 Dec 2025 05:01 PM IST
सार
लखनऊ में बिजली बिल राहत योजना से बकायेदारों को भारी छूट मिल रही है, जबकि समय पर बिल भरने वाले उपभोक्ता खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। व्यापारी व आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों का आरोप है कि सरकार ईमानदार उपभोक्ताओं की बजाय बिजली चोरों और बकायेदारों को बढ़ावा दे रही है।
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
लखनऊ में पावर कॉर्पोरेशन की बिजली बिल राहत योजना 2025 के तहत 100 फीसदी ब्याज माफ करने एवं बिल का 25 फीसदी मूलधन की छूट से बकायेदारों की मौज है। मगर, इस योजना से आम उपभोक्ता बहुत खफा, जो प्रतिमाह बिजली बिल को जमा करते है।
ऐसे उपभोक्ताओं का कहना, कि आम लोगों को भी प्रतिमाह बिल जमा करना बंद कर देना चाहिए। जब बिल बढ़ जाएगा तो कॉर्पोरेशन की समाधान योजना आते ही ब्याज एवं मूल रकम में छूट लेकर उसका भुगतान कर दें।
कपड़ा व्यापारी अशोक मोतियानी ने कहा कि बकायेदारों को बिल पर छूट देना सरकार का सहनीय कदम, मगर उस उपभोक्ता को भी किसी न किसी तरह की छूट देकर उसका सम्मान बढ़ाना चाहिए, जो प्रतिमाह बिल को जमा करता है। उन्होंने कहा , कि कॉर्पोरेशन उनके साथ सौतेला व्यवहार अपना रहा, जो प्रतिमाह बिल जमा कर रहे हैं।
Trending Videos
ऐसे उपभोक्ताओं का कहना, कि आम लोगों को भी प्रतिमाह बिल जमा करना बंद कर देना चाहिए। जब बिल बढ़ जाएगा तो कॉर्पोरेशन की समाधान योजना आते ही ब्याज एवं मूल रकम में छूट लेकर उसका भुगतान कर दें।
विज्ञापन
विज्ञापन
कपड़ा व्यापारी अशोक मोतियानी ने कहा कि बकायेदारों को बिल पर छूट देना सरकार का सहनीय कदम, मगर उस उपभोक्ता को भी किसी न किसी तरह की छूट देकर उसका सम्मान बढ़ाना चाहिए, जो प्रतिमाह बिल को जमा करता है। उन्होंने कहा , कि कॉर्पोरेशन उनके साथ सौतेला व्यवहार अपना रहा, जो प्रतिमाह बिल जमा कर रहे हैं।