सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   UP: 'Increase your electricity bill... get a discount on the principal amount along with interest' Consumers u

UP: बिजली बिल राहत योजना से खफा नियमित बिल भरने वाले उपभोक्ता, बोले- बकायेदारों की हो गई है मौज

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: आकाश द्विवेदी Updated Thu, 04 Dec 2025 05:01 PM IST
सार

लखनऊ में बिजली बिल राहत योजना से बकायेदारों को भारी छूट मिल रही है, जबकि समय पर बिल भरने वाले उपभोक्ता खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। व्यापारी व आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों का आरोप है कि सरकार ईमानदार उपभोक्ताओं की बजाय बिजली चोरों और बकायेदारों को बढ़ावा दे रही है।

विज्ञापन
UP: 'Increase your electricity bill... get a discount on the principal amount along with interest' Consumers u
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लखनऊ में पावर कॉर्पोरेशन की बिजली बिल राहत योजना 2025 के तहत 100 फीसदी ब्याज माफ करने एवं बिल का 25 फीसदी मूलधन की छूट से बकायेदारों की मौज है। मगर, इस योजना से आम उपभोक्ता बहुत खफा, जो प्रतिमाह बिजली बिल को जमा करते है। 
Trending Videos


ऐसे उपभोक्ताओं का कहना, कि आम लोगों को भी प्रतिमाह बिल जमा करना बंद कर देना चाहिए। जब बिल बढ़ जाएगा तो कॉर्पोरेशन की समाधान योजना आते ही ब्याज एवं मूल रकम में छूट लेकर उसका भुगतान कर दें।
विज्ञापन
विज्ञापन


कपड़ा व्यापारी अशोक मोतियानी ने कहा कि बकायेदारों को बिल पर छूट देना सरकार का सहनीय कदम, मगर उस उपभोक्ता को भी किसी न किसी तरह की छूट देकर उसका सम्मान बढ़ाना चाहिए, जो प्रतिमाह बिल को जमा करता है। उन्होंने कहा , कि कॉर्पोरेशन उनके साथ सौतेला व्यवहार अपना रहा, जो प्रतिमाह बिल जमा कर रहे हैं।

 

आम उपभोक्ता की सुनिए...

बिजली चोरी को बढ़ावा मिलेगा

व्यापारी नेता अमरनाथ मिश्र ने बताया कि सरकार बिजली चोरों को छूट देकर चोरी करने वालों को बढ़ावा दे रही है। जब बिजली चोरी करने वालों को दंड देने के बजाय उनका जुर्माना आधा करके माफ कर दिया जा रहा है। इसलिए लोगों को वैध कनेक्शन लेने के बजाय बिजली चोरी करना ज्यादा फायदेमंद है।

योजना का लाभ सबको मिले

भागीरथी एंक्लवे आरडब्ल्यूए अध्यक्ष पूजा सिंह ने बताया कि प्रबंधन को ऐसी योजना को लाना चाहिए, जिससे सबको एक समान लाभ मिल सके। मगर, जो प्रतिमाह बिल जमा करें, उनको समाधान योजना में कोई छूट न देना दुर्भाग्यपूर्ण है। समय पर बिल चुकाने वाले उपभोक्ताओं को भी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए।


 

बकायेदारों को बनाया वीआईपी

व्यापारी अमीनाबाद के व्यापारी सैय्यद मुमताज आलम ने बताया कि बिजली बिल के बकायेदारों को छूट देने का मतलब उनके गले में सम्मान की माला है। सरकार ने ऐसे बकायेदारों को वीआईपी बना दिया है। यह योजना उस उपभोक्ता के साथ अन्याय कर रही जो, प्रतिमाह बिल जमा कर रहे हैं। ऐसे लोगों को प्रतिमाह बिल जमा करना बंद करना चाहिए।

तो, प्रतिमाह बिल जमा करना अपराध

अग्रवाल शिक्षा संस्थान के नीलेश अग्रवाल टाटा ने बताया कि जो उपभोक्ता प्रति माह बिजली बिल जमा कर रहे, वह अपराध कर रहे हैं। सरकार के पास ईमानदारी से बिल भरने वालों के लिए कोई फायदा पहुंचाने वाली योजना नहीं है। ऐसी योजनाएं बकायेदारों एवं बिजली चोरों को फायदा पहुंचाने के लिए बनाई जाती।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed