सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   UP: Kumar Vishwas said on the stage of Sangam, "Unacceptability is increasing in politics; the opposition is n

UP: संगम के मंच पर बोले कुमार विश्वास, राजनीति में बढ़ती जा रही है अस्वीकार्यता; विपक्षी कभी विरोधी नहीं होता

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: रोहित मिश्र Updated Thu, 25 Dec 2025 08:00 AM IST
सार

Amar Ujala Sangam: अमर उजाला संगम कार्यक्रम में आए कुमार विश्वास ने राजनीति की वर्तमान दशा पर कमेंट भी किया और चुटकी भी ली। 

विज्ञापन
UP: Kumar Vishwas said on the stage of Sangam, "Unacceptability is increasing in politics; the opposition is n
अमर उजाला संगम में कुमार विश्वास। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us


Trending Videos
देश के सुप्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास ने कहा कि अब हर चुनाव के बाद विपक्षी अब पक्षी बन जाता है। वहीं, राजनीति में स्वीकार्यता और सहनशीलता इतनी कम हो गई है कि विपक्षी को विरोधी मान लिया जाता है। यह बातें कुमार विश्वास ने बुधवार शाम अमर उजाला और संस्कृति विभाग की ओर से रिवरफ्रंट पर आयोजित दो दिवसीय समारोह संगम संस्कृतियों का'' में कहीं।

विश्वास ने कहा कि एक समय था जब राजनीति में स्वीकार्यता बहुत थी, लेकिन अब समस्या यह आ गई है कि राजनीति में अस्वीकार्यता बढ़ती जा रही है जो बहुत घातक है। राजनीति पर चुटीली टिप्पणियों के जरिये उन्होंने सरकारों को भी आईना दिखाया। उन्होंने कहा कि राजनीति से जो ठहाका या चुलबुलापन गायब हो रहा है, उसे कायम रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


आजकल लोकतंत्र में निर्णय संख्या से होने लगे हैं और गुणवत्ता पीछे छूट गई है। हमारी औकात श्रोताओं से ही है। इसलिए हम तो श्रोताओं के लिए ही लिखते और सुनाते हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक लोग तो हमें अपने फायदे के लिए ही बुलाते हैं। सत्ता या राजनीति के लिए कभी ट्रॉफी मत बनो क्योंकि अपना काम निकल जाने के बाद वे आपको भूल जाएंगे। उन्होंने कहा कि जनता जो सवाल सीधे सत्ता से नहीं कर पाती है, उसके लिए वे कवि को अपना प्रतिनिधि मानते हैं और यह सोचते हैं कि कवि हमारी बात जोरदार तरीके से कहेगा।

अमर उजाला की खबर ने पिताजी को जेल भिजवाया था
कुमार विश्वास ने बताया कि इमरजेंसी के दौरान 1977 में अमर उजाला की वजह से मेरे पिता को जेल हो गई थी। उन्होंने बताया कि मेरे पिता का एक लेख अमर उजाला में प्रकाशित हुआ था, जिसके बाद तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने उन्हें जेल में डाल दिया था।
 

इमरजेंसी के दौरान अमर उजाला ने डटकर किया मुकाबला

UP: Kumar Vishwas said on the stage of Sangam, "Unacceptability is increasing in politics; the opposition is n
कार्यक्रम में पहुंचे कुमार विश्वास। - फोटो : अमर उजाला।

विश्वास ने कहा कि इमरजेंसी के दौरान हिंदी अखबारों में अमर उजाला ही इकलौता समाचार पत्र था जिसने सरकार से लोहा लिया। अमर उजाला ने सच को सच लिखा। एक समय ऐसा भी आया कि जब सरकार ने संस्थान की बिजली काट दी तो अमर उजाला ने ट्रैक्टर से मोटर चलाकर अखबार निकाला था।

दिल्ली में प्रदूषण पर भी की टिप्पणी
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर कहा कि जब पहले दूसरी सरकारें थीं तो विपक्ष के लोग तंज कसते थे, लेकिन आज मेयर से लेकर प्रधानमंत्री तक उनका ही है तो हालात क्यों नहीं सुधर रहे। उन्होंने कहा कि जनता मूलरूप से राजा या सरकार के खिलाफ नहीं होती बल्कि वे तो उस दर्द के खिलाफ होते हैं जो तत्कालीन सरकारों के समय में उन्हें मिलता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed