{"_id":"68e15888d2b115a6c909c92c","slug":"up-op-rajbhar-challenges-other-parties-saying-other-parties-should-decide-their-stand-on-backward-classes-wi-2025-10-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी: ओपी राजभर ने दी दूसरी पार्टियों को चुनौती, कहा- पिछड़ों को लेकर 15 दिन में अपना रुख तय करें बाकी दल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: ओपी राजभर ने दी दूसरी पार्टियों को चुनौती, कहा- पिछड़ों को लेकर 15 दिन में अपना रुख तय करें बाकी दल
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र
Updated Sat, 04 Oct 2025 10:55 PM IST
सार
OP Rajbhar: सुभासपा अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि वह चिट्ठी के जवाब का 15 दिन इंतजार करेंगे। मालूम हो कि उन्होंने एक पत्र लिखकर ओबीसी आरक्षण की बात की थी।
विज्ञापन
अखिलेश यादव और ओपी राजभर।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
सुभासपा अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि वह चिट्ठी के जवाब का 15 दिन इंतजार करेंगे। इसके बाद वह जनता के बीच जाकर राजनीतिक दलों की मंशा बताएंगे। उन्होंने कहा, अब राजनीतिक दलों को साफ करना होगा कि वह केवल पिछड़ों का वोट ही लेंगे या उन्हें उनका हक भी देंगे।
Trending Videos
ओम प्रकाश राजभर ने शुक्रवार को भाजपा, कांग्रेस, सपा, बसपा, निषाद पार्टी, आरजेडी और अपना दल (एस) के अध्यक्षों को पत्र लिखकर ओबीसी आरक्षण को तीन श्रेणियों में बांटने पर अपना रुख स्पष्ट करने के लिए पत्र लिखा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
कैबिनेट मंत्री राजभर ने शनिवार को कहा कि जब हुकुम सिंह समिति की रिपोर्ट आई थी, तब तक भाजपा की सरकार जा चुकी थी। इसके बाद सपा और बसपा सरकारें रहीं लेकिन उन्होंने समिति की सिफारिशें लागू नहीं कीं। अब रोहिणी आयोग की रिपोर्ट केंद्र के पास है। उसमें भी पिछड़ी जातियों में आरक्षण के बंटवारे का सुझाव है।
राजभर ने कहा कि जैसे पंचायत चुनावों में ओबीसी आरक्षण की व्यवस्था लागू है, उसी तरह विधानसभा और लोकसभा चुनावों में भी आरक्षण लागू किया जाना चाहिए। इसके बाद ही अतिपिछड़ी जातियों को उनका हक मिलेगा।
अखिलेश के पीडीए का मतलब परिवार विकास प्राधिकरण
ओम प्रकाश राजभर ने शनिवार को कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव के पीडीए का मतलब परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी (परिवार विकास प्राधिकरण) है। उनकी पीडीए पाठशाला में ''ए'' से अखिलेश, ''डी'' से डिंपल और ''पी'' से परिवार पढ़ाया जाता है। वह बताएं कि राजभर, प्रजापति, पाल, चौहान, लोहार, विश्वकर्मा, निषाद, बिंद, केवट, मल्लाह, कश्यप, अर्कवंशी, बंजारा, बहेलिया, मौर्य, सैनी, माली और कुशवाहा कहां जाएं? किस्मत के नाम पर पिछड़ी जातियों के साथ अब तक बहुत अन्याय हुआ। अब नहीं होने देंगे।