{"_id":"69244f10e8c78dd61106294e","slug":"bkt-ats-lucknow-news-c-13-1-lko1068-1485972-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: 120 से घटकर 60 रह गए वाहनों की फिटनेस के स्लॉट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: 120 से घटकर 60 रह गए वाहनों की फिटनेस के स्लॉट
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
परिवहन विभाग का मामला
बीकेटी एटीएस में स्लॉट कम होने से ट्रांसपोर्टर परेशान
माई सिटी रिपोर्ट
लखनऊ। बीकेटी में हाल ही में शुरू हुए ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन (एटीएस) पर वाहनों की फिटनेस के सिर्फ 60 स्लॉट हैं। जबकि ट्रांसपोर्टनगर में चलने वाले परिवहन विभाग के फिटनेस सेंटर में प्रतिदिन स्लॉटों की संख्या 120 थी। इससे बीकेटी एटीएस पर वाहनों की फिटनेस कराने वाले आवेदकों के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। उन्हें स्लॉट मिलने में देरी हो रही है।
वाहन स्वामियों ने इस संबंध में परिवहन विभाग के अधिकारियों से स्लॉटों की संख्या बढ़ाने की गुहार लगाई है। दरअसल, आठ वर्ष प्राने व्सावसायिक वाहनों की प्रतिवर्ष फिटनेस करवानी होती है। इन गाड़ियों से आपातकालीन सेवाओं के साथ खानपान सामग्री, दवाओं, सब्जियों को पहुंचाया जाता है। बगैर फिटनेस वाहनों को सड़क पर उतारने पर चेकिंग के दौरान जुर्माना लगा दिया जाता है। हाल ही में बीकेटी में एटीएस का शुभारंभ हुआ है। इसे निजी एजेंसी चला रही है। इससे पूर्व ट्रांसपोर्टनगर में परिवहन विभाग के फिटनेस सेंटर पर वाहनों की फिटनेस होती थी। बीकेटी एटीएस खुलने पर इसे बंद कर दिया गया है। बीकेटी एटीएस में पहले सिर्फ 30 गाडियों की फिटनेस के लिए ही स्लॉट थे। इसके बाद ट्रांसपोर्टरों ने हंगामा किया और उन्हें शांत कराने के लिए स्लॉटों की संख्या बढ़ाकर 60 की गई। बावजूद इसके समस्याओं का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। परिवहन विभाग के फिटनेस सेंटर में 120 वाहनों के स्लॉट थे, जबकि यहां घटाकर आधे कर दिए गए हैं। ट्रांसपोर्टर उमेश खेत्रपाल ने कहाकि शहर में गाड़ियां बढ़ रहीं हैं। सरकार को चाहिए कि सुविधाएं बठाई जाएं। एटीएस खोल दिया गया, लेकिन स्लॉट कम हैं। इससे मुश्किलें बनी हुई हैं। ट्रांसपोटर टीपीएस अनेजा ने कहाकि ऐसे हाल में तो वाहनों का फिटनेस ही अटक जाएगी। आर्थिक नुकसान होगा, सो अलग।
विज्ञापन
विज्ञापन
फिटनेस सेंटर भी चलाए सरकार
ट्रांसपोर्टरों ने एआरटीओ प्रशासन पदीप कुमार सिंह से ट्रांसपोर्टनगर स्थित फिटनेस सेंटर को दोवारा शुरू करने की मांग उठाई है। हालांकि यह निर्णय सड़क परिवहन एवं राजमगा मंत्रालय (मोर्थ) ही ले सकता है। ट्रांसपोर्टरों का जापन मोथ को भेजने का आश्वासन दिया गया है।