{"_id":"697e26c71c8112b76d001fc3","slug":"up-rajesh-kumar-verma-appointed-city-magistrate-of-bareilly-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: बरेली के नगर मजिस्ट्रेट बनाए गए राजेश कुमार, अलंकार अग्निहोत्री को निलंबित किए जाने से खाली हुआ था पद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: बरेली के नगर मजिस्ट्रेट बनाए गए राजेश कुमार, अलंकार अग्निहोत्री को निलंबित किए जाने से खाली हुआ था पद
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Sat, 31 Jan 2026 09:29 PM IST
विज्ञापन
सार
यूपी में पांच पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए। राजेश कुमार वर्मा को बरेली के नगर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। उन्हें निलंबित अलंकार अग्निहोत्री की जगह तैनाती दी गई है।
निलंबित सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश सरकार ने जालौन के नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा को बरेली का नगर मजिस्ट्रेट बनाया है। यह पद बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री को 26 जनवरी को निलंबित किए जाने से रिक्त हुआ था।
Trending Videos
अलंकार ने यूजीसी के नए नियम और शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के मुद्दे पर केंद्र व राज्य सरकार की आलोचना करते हुए सरकारी सेवा से इस्तीफा दे दिया था।
उनके आचरण को सरकारी सेवक नियमावली का उल्लंघन मानते हुए सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया था। इसके अलावा प्रयागराज के एसडीएम सुनील कुमार को जालौन के नगर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कमलेश चंद्र अपर आयुक्त देवीपाटन मंडल से उप सचिव उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज, राजेश कुमार यादव प्रथम एडीएम (नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति) मथुरा से अपर आयुक्त देवीपाटन मंडल और नंद प्रकाश मौर्या एसडीएम महराजगंज से एडीएम (नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति) मथुरा बनाए गए हैं।
