UP: मिशन कर्मयोगी में ऑनलाइन कोर्स करने में स्कूल शिक्षा विभाग अव्वल, पुलिस विभाग दूसरे स्थान पर
उत्तर प्रदेश में मिशन कर्मयोगी के अंतर्गत इंटीग्रेटेड गवर्नमेंट ऑनलाइन ट्रेनिंग में सर्वाधिक 28.17 लाख कोर्स बेसिक व माध्यमिक के शिक्षकों-अधिकारियों ने किए हैं। वहीं, पुलिस विभाग दूसरे स्थान पर है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश में मिशन कर्मयोगी के अंतर्गत इंटीग्रेटेड गवर्नमेंट ऑनलाइन ट्रेनिंग (आईगॉट) डिजिटल प्लेटफार्म पर ऑनलाइन कोर्स पूरा करने में स्कूल शिक्षा विभाग शीर्ष पर है। विभाग के शिक्षकों और अधिकारियों ने अब तक 28.17 लाख से अधिक ऑनलाइन कोर्स पूरे किए हैं। इस सूची में पुलिस विभाग 13.8 लाख कोर्स के साथ दूसरे स्थान पर है।
हाल ही में शासन स्तर पर हुई समीक्षा में बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने 4.7 लाख, होमगार्ड्स ने 4.5 लाख, कृषि विभाग ने 2.4 लाख, बिजली विभाग ने 2.2 लाख, पंचायती राज विभाग ने 1.4 लाख, स्वास्थ्य शिक्षा ने 1.2 लाख, हाउसिंग एवं अर्बन प्लानिंग विभाग ने 72 हजार, नगरीय विकास विभाग ने 23 हजार व ग्रामीण विकास विभाग ने 11 हजार से अधिक ऑनलाइन कोर्स पूरे किए हैं।
ये भी पढ़ें - जहरीली कफ सिरप कांड में खुलासा: पश्चिम बंगाल के तस्करों को 500 रुपये में कफ सिरप बेच शुभम ने कमाए 800 करोड़
ये भी पढ़ें - यूपी चुनाव की तैयारी: भाजपा में पहले 14 जिलाध्यक्ष होंगे नियुक्त, फिर संगठन में फेरबदल, इसी महीने हो सकी है नियुक्ति
प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग के 4.46 लाख से अधिक शिक्षकों ने आईगॉट प्लेटफार्म पर पंजीकरण कराया है, जिनमें से 3.02 लाख शिक्षक कोर्स पूरा कर चुके हैं। इनमें लगभग आधे शिक्षकों ने पांच या उससे अधिक कोर्स किए हैं। इसी तरह माध्यमिक शिक्षा विभाग में 1.19 लाख से अधिक शिक्षकों ने पंजीकरण कराया, जिनमें 62,204 शिक्षक कोर्स पूरा कर चुके हैं। यहां भी लगभग आधे शिक्षकों ने पांच या उससे अधिक कोर्स किए हैं।
बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने विभागीय अफसरों को निर्देश दिए हैं कि अधिक से अधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आईगॉट प्लेटफार्म पर पंजीकरण कराया जाए और कोर्स पूर्ण कराए जाएं। उन्होंने विशेष रूप से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग आधारित पाठ्यक्रमों में सहभागिता बढ़ाने पर जोर दिया है।
इन 10 कोर्सेज की रही सर्वाधिक मांग
1. योगा ब्रेक इन वर्कप्लेस- 359955
2. योगः प्राणायाम 267821
3. पंचकोष सेल्फ कांसेप्ट का एक भारतीय दृष्टिकोण 254246
4. सामान्य योग अभ्यासक्रम- 213195
5. मैनर्स एंड एटीक्वेट- 188365
6. कोड ऑफ कंडक्ट फॉर गर्वनमेंट इम्प्लाई 186786
7. टाइम मैनेजमेंट स्किल- 175321
8. सेल्फ लीडरशिप- 147017
9. कंप्लीट जर्नी टू स्ट्रेस मैनेजमेंट-126884
10. कार्यस्थल पर साइबर सुरक्षा- 46013
शिक्षकों के लिए प्रमुख पाठ्यक्रम
- स्कूल लीडरशिप फॉर लर्निंग
- नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 (इम्प्लीमेंटेशन गाइड)
- एकेडमिक एंड एडमिनिस्ट्रेटिव प्लानिंग
- मॉनीटरिंग एंड मेंटरिंग टीचर्स
- स्कूल में वित्तीय प्रबंधन
- इनक्लूसिव एंड इक्यूटेबल स्कूल इंप्रूवमेंट
- चाइल्ड प्रोटेक्शन एंड पाक्सो अवेयरनेस
- डिजिटल गर्वननेंस एंड ई-ऑफिस बेसिस
- 21वीं शताब्दी में शैक्षिक कौशल
- क्लासरूम मैनेजमेंट तकनीकी
- इनक्लूसिव शिक्षा, शिक्षा में आईसीटी
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.