{"_id":"6957369d261e50c4ab008b65","slug":"up-two-more-businessmen-booked-for-bribery-three-officers-sent-to-jail-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: घूसखोरी में दो और कारोबारियों पर रिपोर्ट, तीन अफसरों को भेजा जेल, टैक्स चोरी में रिश्वत का था मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: घूसखोरी में दो और कारोबारियों पर रिपोर्ट, तीन अफसरों को भेजा जेल, टैक्स चोरी में रिश्वत का था मामला
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Fri, 02 Jan 2026 08:38 AM IST
विज्ञापन
सार
सीबीआई ने जीएसटी के अफसरों को झांसी में गिरफ्तार किया था। इन लोगों ने टैक्स चोरी के मामले को खत्म करने के लिए रिश्वत ली थी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
झांसी में घूसखोरी के मामले में सीबीआई ने दो और कारोबारियों जय अंबे प्लाईवुड फर्म के लोकेश तोलानी और जय दुर्गा हार्डवेयर फर्म के तेजपाल मंगतानी को भी प्राथमिकी में नामजद किया है। वहीं, गिरफ्तार किए गए सेंट्रल जीएसटी के तीन अफसरों समेत पांचों आरोपियों को बृहस्पतिवार को राजधानी स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया। अदालत ने सभी को 13 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। मामले में अफसरों के निलंबन के साथ विभागीय कार्रवाई भी होगी।
Trending Videos
झांसी के जीएसटी अफसरों ने बीती 18 दिसंबर को मेसर्स जय अंबे प्लाईवुड और मेसर्स जय दुर्गा हार्डवेयर के ऑफिस और गोदाम पर छापा मारकर टैक्स चोरी के सुराग जुटाए थे। सीबीआई को गोपनीय सूचना मिली थी कि दोनों फर्मों के संचालकों ने वकील नरेश कुमार गुप्ता से मामला रफा-दफा कराने के लिए संपर्क किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - 21 आईएएस अफसरों की जिम्मेदारी में बदलाव, पदोन्नति पाने वाले प्रमुख सचिव व सचिव को भी मिली तैनाती
ये भी पढ़ें - तीन डिग्री पारे के साथ बाराबंकी रहा प्रदेश में सबसे ठंडा, कल से घट सकता है कोहरे का दायरा; बारिश का अलर्ट जारी
वकील ने अफसरों से संपर्क किया तो डिप्टी कमिश्नर प्रभा भंडारी ने मदद का आश्वासन दिया। इसके बाद कारोबारी लोकेश तोलानी और राजू मंगतानी अधीक्षक अनिल तिवारी और अजय शर्मा से मिले। तेजपाल मंगतानी के कहने पर राजू मंगतानी ने वकील को घूस के 30 लाख रुपये दे दिए।
