{"_id":"6930231bee5482bd170a51a0","slug":"up-woman-murdered-for-resisting-robbery-body-found-covered-in-blanket-on-floor-suspects-seen-on-cctv-2025-12-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"यूपी : लूट का विरोध करने पर महिला की हत्या, फर्श पर कंबल से ढकी मिली लाश; सीसीटीवी में दिखे संदिग्ध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी : लूट का विरोध करने पर महिला की हत्या, फर्श पर कंबल से ढकी मिली लाश; सीसीटीवी में दिखे संदिग्ध
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: आकाश द्विवेदी
Updated Wed, 03 Dec 2025 05:18 PM IST
सार
लखनऊ के जानकीपुरम में 74 वर्षीय नीलिमा श्रीवास्तव की घर में घुसकर हत्या कर दी गई, घर का सामान बिखरा मिला और शव कंबल से ढका था। सीसीटीवी में शॉल लपेटे संदिग्ध दिखा है। पुलिस जांच कर रही है।
विज्ञापन
लखनऊ में महिला का मर्डर
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
लखनऊ में जानकीपुरम के सेक्टर आई स्थित यशोदापुरम कॉलोनी निवासी नीलिमा श्रीवास्तव (74) की मंगलवार देर रात लूटपाट के दौरान हत्या कर दी गई। उनके गले पर चोट के निशान भी थे। घर का सामान भी बिखरा हुआ पाया गया। बुधवार सुबह पड़ोसी ने उनका शव कमरे में फर्श पर पड़ा देखा।
नीलिमा अकेले ही रहती थीं। उनके भाई प्रदीप श्रीवास्तव ने जानकीपुरम थाने में हत्या का केस दर्ज कराया है। सीसीटीवी फुटेज में शॉल लपटे एक संदिग्ध नजर आया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। पुलिस भी लूट की बात से इनकार कर रही है।
नीलिमा श्रीवास्तव अकेली समधी कैलाश बाबू सक्सेना के दिए हुए दो कमरे के मकान में रहती थीं। उनकी देखरेख उनकी तीन बहनें और भाई प्रदीप करते थे। पति रमेश कुमार की काफी साल पहले मौत हो चुकी है। बेटे विभोर की वर्ष 2018 में मौत हो गई थी।
Trending Videos
नीलिमा अकेले ही रहती थीं। उनके भाई प्रदीप श्रीवास्तव ने जानकीपुरम थाने में हत्या का केस दर्ज कराया है। सीसीटीवी फुटेज में शॉल लपटे एक संदिग्ध नजर आया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। पुलिस भी लूट की बात से इनकार कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नीलिमा श्रीवास्तव अकेली समधी कैलाश बाबू सक्सेना के दिए हुए दो कमरे के मकान में रहती थीं। उनकी देखरेख उनकी तीन बहनें और भाई प्रदीप करते थे। पति रमेश कुमार की काफी साल पहले मौत हो चुकी है। बेटे विभोर की वर्ष 2018 में मौत हो गई थी।
10 साल के बेटे के साथ मायके रहती थी
बहू अमृता मानसिक रूप से बीमार हैं और वह 10 साल के बेटे के साथ मायके में ही रहती हैं। नीलिमा के बहनोई गोमतीनगर निवासी सुभाष कुमार नैथानी ने बताया कि वह पत्नी पूनम के साथ मुंबई जाने वाले थे। मंगलवार दोपहर नीलिमा ने बहन पूनम का फोन कर घुमाने की बात कही थी। शाम पांच बजे पूनम पति सुभाष के साथ कार से नीलिमा के घर पहुंची।वह लोग उनको घूमने के लिए साथ ले गईं। रात करीब 10 बजे वह लोग वापस लौटे और नीलिमा को घर पर छोड़कर चले गए। बुधवार सुबह नीलिमा के घर के सामने रहने वाली उर्मिला मौर्य ने उनके घर का गेट खुला देखा और आवाज लगाई।
अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो उर्मिला ने पति पंकज व पास में रहने वाले प्रशासनिक अधिकारी संजय सिंह के नौकर दीपू को बताया। पंकज व दीपू जब नीलिमा के घर के अंदर दाखिल हुए तो नीलिमा बेडरूम में नहीं मिली।
बेडरूम में रखा सारा सामान बिखरा हुआ था। वह लोग जब दूसरे कमरे में पहुंचे तो नीलिमा का शव फर्श पर पड़ा देखा। शव के ऊपर कंबल डला था। दीपू ने सूचना पुलिस कंट्रोल रूम और नीलिमा के परिजनों को दी। सूचना पर जानकीपुरम पुलिस, एडीसीपी नॉर्थ गोपी नाथ सैनी, एसीपी अलीगंज अरीब खान और फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई।
छानबीन में नीलिमा के गले पर चोट के निशान मिले। आशंका है कि लूटपाट के दौरान उनकी गला दबाकर हत्या की गई थी। एसीपी अलीगंज अरीब खान ने बताया कि भाई प्रदीप की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। सभी पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है। परिजनों ने सामान गायब होेने की बात तो कही पर तहरीर में इसका कोई जिक्र नहीं किया।