{"_id":"6602f779a73d0bf2430412ed","slug":"balaghat-crime-wife-had-character-doubts-murdered-her-by-electrocution-husband-in-police-custody-2024-03-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balaghat Crime: पत्नी को था चरित्र संदेह, करंट लगाकर कर दी हत्या, आरोपी पति पुलिस गिरफ्त में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balaghat Crime: पत्नी को था चरित्र संदेह, करंट लगाकर कर दी हत्या, आरोपी पति पुलिस गिरफ्त में
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, बालाघाट
Published by: अरविंद कुमार
Updated Tue, 26 Mar 2024 09:57 PM IST
सार
पत्नी को अपने पति के चरित्र पर संदेह था। ऐसे में पति ने पत्नी की करंट लगाकर हत्या कर दी। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बालाघाट जिले में एक युवक ने पत्नी की करंट लगाकर हत्या कर दी। पत्नी को संदेह था कि पति के किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध हैं। दोनों के बीच इस बात को लेकर विवाद होता रहता था। विवाद से छुटकारा पाने के लिए पति ने पत्नी की हत्या कर दी।
Trending Videos
बैहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तुमड़ीभाट ग्राम में सड़क किनारे स्थित महुआ के पेड़ के पास 22 मार्च को एक महिला की लाश मिली थी, जिसकी शिनाख्त पुष्पलता पति नेमीचंद शरणागत जाति पवार उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड नंबर-3 ग्राम तुमड़ीभाट के रूप में हुई है। महिला की मौत बिजली के करंट लगने से हुई है। पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने मामले की जांच सूक्ष्मता के साथ करने के निर्देश दिये थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपी पति नेमीचंद शरणागत ने षड्यंत्र पूर्वक अपनी पत्नी की हत्या की है। आरोपी पति ने एक दिन पूर्व कम्पाउण्डर टोला स्थित असाटी हार्डवेयर की दुकान से एक किलो लोहे का सेंट्रिंग तार और सफेद रंग का रेशमी धागा हत्या करने के आशय से खरीदे थे। उसने पत्नी पुष्पलता को बहाना बनाकर महुआ के झाड़ के पास झाड़ियों में बुलाकर करंट लगाकर हत्या को अंजाम दिया।
आरोपी ने पूछताछ के दौरान पत्नी की हत्या करने का जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि पत्नी को शक था कि किसी अन्य महिला से उसके संबंध हैं। इस बात पर वह उससे अक्सर विवाद करती थी। पुलिस ने आरोपी के पास से तार व रेशमी धागा खरीदने का बिल भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी नेमीचंद शरणागत के विरुद्ध धारा-302, 201 के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। न्यायालय ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश जारी किये हैं।

कमेंट
कमेंट X