{"_id":"66151e2987d96b7bda0e8afa","slug":"pm-modi-speech-in-balaghat-rally-10-big-statements-bjp-public-meeting-mp-lok-sabha-election-2024-04-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"PM Modi Balaghat Rally: 'मैं गीदड़ भभकियों से डरने वाला नहीं, महाकाल का भक्त हूं', जानें भाषण की 10 बड़ी बाते","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
PM Modi Balaghat Rally: 'मैं गीदड़ भभकियों से डरने वाला नहीं, महाकाल का भक्त हूं', जानें भाषण की 10 बड़ी बाते
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, बालाघाट
Published by: अरविंद कुमार
Updated Tue, 09 Apr 2024 04:30 PM IST
सार
PM Modi Balaghat Rally Highlights: मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, अब तक जो विकास के कार्य किए हैं, वो तो फुलझड़ी है। अभी तो विकास के रॉकेट को और भी ऊंचाई पर लेकर जाना है। मोदी ने कहा, अभी तो ये ट्रेलर है। अभी भारत को नए मुकाम पर ले जाना है। मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है।
विज्ञापन
पीएम नरेंद्र मोदी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
तीन दिन के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार मध्यप्रदेश पहुंचे। मोदी की रैली बालाघाट में हुई। बालाघाट पहुंचने पर महिलाओं ने मंच पर उनका स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमकर कांग्रेस पर जुबानी हमला किया है।
Trending Videos
पीएम मोदी ने मंच से कहा, जय श्री कोटेश्वर महादेव, जय मां काली, जय मां गढ़कालिका। आज देश के विभिन्न हिस्सों में नव वर्ष मनाया जाता है। आज नवरात्रि का भी आरंभ हुआ है। मैं आप सभी को नव वर्ष की और नवरात्रि की अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बालाघाट की धरती भारत की नारी शक्ति के पराक्रम की साक्षी है। मैं रानी दुर्गावती और रानी अवंतीबाई की इस धरती को प्रणाम करता हूं। आज जनता जनार्दन का जन सैलाब, ऐसा लग रहा है जैसे केसरिया सागर नजर आ रहा है। इतनी बड़ी माताओं और बहनों का आशीर्वाद साफ दिखा रहा है कि चार जून को मध्यप्रदेश में क्या परिणाम आने वाले हैं।
बालाघाट में जनसभा की 10 बड़ी बातें...
- पीएम मोदी ने कहा कि ये चुनाव नए भारत का मिशन है। विधानसभा चुनाव में जनता ने कांग्रेस को साफ कर दिया। कांग्रेस चुनाव नहीं आपस में लड़ रही है। कांग्रेस सरकार अपनी शिकायत लेकर दूसरों के पास जाती थी, अब जो देश आपस में लड़ रहे हैं, हल खोजने भारत आते हैं।
- कांग्रेस के मन में आजादी के आंदोलन का अहंकार भरा पड़ा था। कांग्रेस कहती थी, हम तो गरीब देश हैं कि देश को आधुनिक सड़कों की एयरपोर्ट की आखिर क्या जरूरत है? कांग्रेस केवल कुछ शहरों, जहां उनके बड़े नेता रहते थे वहां का विकास करती थी। बीजेपी सरकार हम जगह को प्राथमिकता दे रही है, बीजेपी सरकार एमपी का कायाकल्प कर रही है।
- पीएम मोदी ने कहा, जो काम अभी हुए हैं वह सारे केवल ट्रेलर हैं। अभी बहुत कुछ करना है। देश को बहुत आगे लेकर जाना है। आप यानी जनता मेरी जिंदगी को बहुत अच्छे से जानती है। मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है, मोदी मेहनत करता है। क्योंकि उसके लक्ष्य बहुत बड़े हैं। ये देश के लिए है, देश की जनता के उज्जवल भविष्य के लिए है।
- मोदी ने अभी तक जो काम किया है, वो केवल फुलझड़ी है। बीजेपी सरकार वंचितों को वरीयता देते हुए काम कर रही है। मध्यप्रदेश में 5.50 करोड़ जरूरतमंदों को मुफ्त राशन दे रहे हैं। एमपी में 70 लाख घरों में नल से जल की व्यवस्था कर दी है।
- पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस किसी आदिवासी को नहीं, अपने शाही परिवार को आजादी का श्रेय देना चाहती है। यह हमारी सरकार है, जिसने जनजातीय गौरव दिवस की शुरुआत की।
- प्रधानमंत्री मोदी के लिए पूरा देश ही मोदी का परिवार है। मोदी किसी की गीदड़ भभकी से डरने वाला नहीं है। बीजेपी सरकार करप्शन के एक एक रास्ते को बंद कर रही है, मैं कहता हूं भ्रष्टाचार हटाओ, वो कहते हैं भ्रष्टाचारियों को बचाओ।
- उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को लोग बीजेपी से नहीं लड़ रहे, वह एक-दूसरे से लड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह चुनाव भारत की 21वीं सदी का है। यह नए भारत के निर्माण का मिशन है। यह विकसित भारत और विकसित मध्य प्रदेश के संकल्प को नई उर्जा देने वाला चुनाव है।
- पीएम मोदी ने कहा कि मोदी महाकाल का भक्त है। मैंने देश विरोधी ताकतों को अंजाम तक पहुंचाने के लिए सीखा है। हम इन गीदड़ भभकियों से नहीं डरते हैं। इंडी गठबंधन के लोग मोदी से चिढ़े हुए हैं। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर ये लोग मोदी को गाली देते हैं। सनातन धर्म को समाप्त करने की सौगंध खाकर इंडी गठबंधन के लोग मैदान में उतरे हैं।
- मोदी ने कहा, इनकी पार्टियों के पास से सैकड़ों करोड़ों रुपये कैश मिल रहे हैं। कांग्रेस के लोग भ्रष्टाचारियों को बचाने में जुटे हैं। मैं आपको गारंटी देता हूं कि भ्रष्टाचार का पैसा जिन-जिन तिजोरी में गया है, मैं उसे निकालकर रहूंगा। अगले पांच साल और तेजी से यह काम होगा।
- उनसे पहले बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते ने मंच से जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश में चार करोड़ पीएम आवास दिए हैं। दो करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने का फैसला पीएम मोदी ने लिया है। उन्होंने किसानों का सम्मान बढ़ाया, सीएम मोहन यादव ने भी किसानों का सम्मान किया।

कमेंट
कमेंट X