सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   Bhopal News: Congress MLAs to meet tomorrow before winter session, strategy to corner the government on severa

Bhopal News: शीतकालीन सत्र से पहले कांग्रेस विधायकों की बैठक कल, कई मुद्दों पर सरकार को घेरने बनेगी रणनीति

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: संदीप तिवारी Updated Sat, 29 Nov 2025 05:16 PM IST
सार

मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने से ठीक पहले कांग्रेस ने सरकार को घेरने की तैयारी तेज कर दी है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने 30 नवंबर को विधायक दल की बैठक बुलाकर किसानों, कानून व्यवस्था और सरकार की कथित नाकामियों पर सत्र में आक्रामक रणनीति बनाने के संकेत दिए हैं।

विज्ञापन
Bhopal News: Congress MLAs to meet tomorrow before winter session, strategy to corner the government on severa
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। मात्र पांच दिनों के इस छोटे सत्र में कांग्रेस ने सरकार को हर मोर्चे पर घेरने की तैयारी कर ली है। विपक्ष का कहना है कि कम अवधि रखकर सरकार जनहित के मुद्दों से बचना चाहती है। इसी रणनीति को मजबूत करने के लिए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने 30 नवंबर की शाम 7:30 बजे भोपाल स्थित बी-12 (ए), 74 बंगला, में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है।
Trending Videos


जनहित के मुद्दों पर आक्रामक रुख की तैयारी
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि बैठक में सत्र की रूपरेखा तय की जाएगी और यह रणनीति बनाई जाएगी कि सीमित समय में अधिकतम मुद्दे किस तरह सदन में उठाए जाएं। उन्होंने कहा, सरकार ने हमारी आपत्ति के बावजूद सत्र को केवल पांच दिन का रखा है। इसलिए कांग्रेस यह सुनिश्चित करेगी कि किसानों से लेकर युवाओं तक, हर वर्ग की समस्याओं को सदन में मजबूती से रखा जाए। सिंघार ने बताया कि भाजपा सरकार की विफल नीतियों, कथित अनियमितताओं और विभिन्न घोटालों को भी सत्र में जोरदार तरीके से उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता की आवाज बनकर सरकार को जवाब देने के लिए मजबूर करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


कानून व्यवस्था और किसानों का दर्द रहेगा केंद्र में
कांग्रेस विधायक दल की बैठक में यह तय किया जाएगा कि किन मुद्दों को प्राथमिकता दी जाए। उमंग सिंघार ने कहा कि प्रदेश में लगातार बिगड़ रही कानून व्यवस्था, युवाओं से रोजगार के नाम पर किए जा रहे वादाखिलाफी और किसानों को मिल रहे समर्थन मूल्य जैसे विषयों को विशेष तौर पर उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में अपराध और अव्यवस्था के बढ़ते मामलों ने सरकार की पोल खोल दी है और सत्र में इन पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की मांग की जाएगी।


यह भी पढ़ें-एमपी में ठंड का यू-टर्न, 12 शहरों का पारा 10 डिग्री से नीचे, सुबह कोहरे से विजिबिलिटी घटी

सत्र में चार बैठकें, सरकार लाएगी अहम विधेयक
पांच दिवसीय सत्र में कुल चार बैठकें प्रस्तावित हैं। सरकार इस दौरान नगरपालिका संशोधन विधेयक पेश करने की तैयारी में है। नए प्रावधानों के तहत नगर पालिका व नगर परिषद अध्यक्ष का चुनाव सीधे जनता द्वारा किए जाने का रास्ता साफ होगा। इसके साथ ही राइट टू रिकॉल का प्रावधान भी जोड़ा जाएगा, जिसके तहत चुने हुए अध्यक्ष को जनता आवश्यकता पड़ने पर वापस भी बुला सकेगी।


यह भी पढ़ें-SIR के सिर्फ 6 दिन बचे, भोपाल में अभी 42% अपलोडिंग अधर में, बीएलओ पर बढ़ा दबाव, एक और निलंबित

शीतकालीन सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग
ग्वालियर ग्रामीण के कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर और पृथ्वीपुर के विधायक नितेंद्र सिंह राठौर ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर आगामी शीतकालीन सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग की है। विधायकों का कहना है कि किसान, ग्रामीण जनता और स्थानीय समस्याओं से जुड़े कई गंभीर मुद्दे हैं, जिन्हें इतने कम समय में सदन में प्रभावी तौर पर नहीं रखा जा सकता। दोनों विधायकों ने कहा कि जनता की उम्मीद है कि उनके मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हो और समाधान निकले, इसलिए सत्र की अवधि बढ़ाना आवश्यक है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी सोशल मीडिया पर सरकार पर सवाल उठाते हुए लिखा कि शीतकालीन सत्र की अवधि सिर्फ चार दिन रखी गई है, जो प्रदेश की जनता के हितों के लिए अपर्याप्त है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक दल लगातार मांग कर रहा है कि सत्र को विस्तार दिया जाए, ताकि जनता की समस्याओं पर गंभीर और व्यापक चर्चा हो सके। सिंघार ने कहा कि हमने पहले भी जनता की आवाज उठाई है और आगे भी सड़क से लेकर सदन तक उनकी समस्याओं पर सवाल उठाते रहेंगे। जनहित के मुद्दे न पहले रुके थे और न अब रुकेंगे।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed