{"_id":"692ba2c3d3f3820a1d0a63ac","slug":"bhopal-news-ed-seizes-assets-worth-rs-70-crore-in-liquor-challan-scam-2025-11-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal News: शराब चालान घोटाले में 70 करोड़ की संपत्ति जब्त, ईडी ने इंदौर, मंदसौर और खरगोन में की कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal News: शराब चालान घोटाले में 70 करोड़ की संपत्ति जब्त, ईडी ने इंदौर, मंदसौर और खरगोन में की कार्रवाई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Sun, 30 Nov 2025 07:20 AM IST
सार
इन फर्जी चालानों और मनगढ़ंत दस्तावेजों के सहारे आरोपियों ने उत्पाद शुल्क, लाइसेंस फीस और न्यूनतम गारंटी राशि का भुगतान दिखाकर अवैध रूप से एनओसी और शराब लाइसेंस प्राप्त किए। इस धांधली से सरकारी खजाने को भारी नुकसान हुआ।
विज्ञापन
ईडी की छापेमारी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
प्रदेश के चर्चित फर्जी शराब चालान घोटाले में शनिवार को ईडी ने 70 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली। मनी लॉन्ड्रिंग रोधी कानून के तहत यह कार्रवाई इंदौर, मंदसौर और खरगोन में की गई। जब्त संपत्तियों में फ्लैट्स और जमीनें शामिल हैं।
Trending Videos
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को बयान जारी कर यह जानकारी दी। केंद्रीय जांच एजेंसी ने बताया कि मध्य प्रदेश के तीन जिलों में कुल 28 संपत्तियां जब्त की गईं। इन संपत्तियों का वर्तमान बाजार मूल्य 70 करोड़ रुपये है। इस घोटाले के आरोपियों ने फर्जी शराब चालान पेश कर सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाया और खुद ने अवैध रूप से मुनाफा कमाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- पहचान छिपाने मास्क लगाकर भोपाल में घूमता रहा दरिंदा सलमान, मोबाइल चोरी कर भागा था; अब न्यायिक हिरासत में
इससे पहले ईडी ने जांच के बाद कहा था कि धोखेबाजों ने अपनी साजिश के तहत शराब के ठेके प्राप्त करने के लिए मामूली राशि के चालान जमा किए और जानबूझकर शब्दों में राशि लिखने वाला कॉलम खाली छोड़ दिया था। चालान जमा करने बाद उन्होंने धांधलीपूर्व राशि में हेराफेरी की और अंकों और शब्दों मनमानी राशि भर दी। इसके बाद हेराफेरी किए गए चालानों को संबंधित जिलों के आबकारी कार्यालयों में जमा विदेशी शराब के ठेके प्राप्त कर लिए। इसके जरिए उन्होंने उत्पाद शुल्क, बेसिक लाइसेंस फीस और न्यूनतम गारंटी राशि जमा कराने के फर्जी दस्तावेज पेश किए। आरोपियों ने अवैध एनओसी, शराब लाइसेंस प्राप्त कर मध्य प्रदेश सरकार को चूना लगाया। जांच एजेंसी ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया था। ईडी ने इंदौर के रावजी बाजार पुलिस थाने में दायर एफआईआर के आधार पर यह कार्रवाई की।

कमेंट
कमेंट X