Bhopal News: एमसीयू ने विद्यार्थियों को सौंपा बिहार चुनाव का काम, कुलगुरु बोले- प्रायोगिक अभ्यास का बेहतर समय
बिहार मूल के डेढ़ सौ से अधिक विद्यार्थियों को चुनाव से जुड़ी खबरें, इंटरव्यू, विश्लेषण, लाइव और ग्राउंड रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। विश्वविद्यालय स्तर पर यह सबसे बड़ा आउटडोर चुनावी कवरेज अभ्यास होगा। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को विभागों की ओर से नकद पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।
विस्तार
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) ने बिहार चुनाव को आउटडोर कवरेज अवसर के रूप में लेते हुए विद्यार्थियों को चुनावी रिपोर्टिंग में उतारा है। सभी विभागों के बिहार मूल के विद्यार्थी इन दिनों दीपावली के अवकाश पर हैं। ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन ने डेढ़ सौ से अधिक विद्यार्थियों को इसके लिए मैदान में उतारा है।
सभी विभागाध्यक्षों ने अपने विद्यार्थियों को सूचित किया है कि बिहार में वे जहां भी हों, वहीं से चुनाव से जुड़ी रोचक और मौलिक खबरें, इंटरव्यू, विश्लेषण, लाइव और ग्राउंड रिपोर्ट लिखें, वीडियो और विज्ञापन बनाएं। लीक से हटकर श्रेष्ठ कवरेज के लिए सभी विभाग अपने विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी करेंगे।
पुरस्कार देकर किया जाएगा सम्मानित
अलग-अलग विभागों में प्रथम पुरस्कार 21 सौ और दो द्वितीय पुरस्कार 11-11 सौ रुपये के होंगे। विश्वविद्यालय स्तर पर एक ही राज्य में यह अब तक का सबसे बड़ा आउटडोर चुनावी कवरेज होगा।
ये भी पढ़ें- भाजपा प्रदेश पदाधिकारी घोषित: लता वानखेड़े समेत चार महामंत्री, सिंधिया गुट से प्रभुराम चौधरी शामिल
ऐसा संयोग शायद ही फिर बने
कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने कहा है कि बिहार में ये अवसर अब पांच साल बाद आएगा। दिवाली के अवकाश में चुनाव का संयोग शायद ही बने। इसलिए सभी विद्यार्थियों को इस मेगा प्रायोगिक अभ्यास में उतरना चाहिए।

कमेंट
कमेंट X