सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP News: Madhya Pradesh PDS increases quantity of wheat, now 75% wheat and 25% rice will get ration

MP News:  मध्य प्रदेश में पीडीएस में गेहूं की मात्रा बढ़ी, अब 75% गेहूं और 25% चावल मिलेगा राशन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Thu, 24 Jul 2025 08:08 PM IST
सार

मध्यप्रदेश के गरीब और पात्र हितग्राहियों को अब राशन में ज्यादा गेहूं मिलेगा। पहले जहां 60% गेहूं और 40% चावल दिया जाता था, अब 75% गेहूं और 25% चावल मिलेगा। यह फैसला प्रदेश के खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की पहल पर केंद्र सरकार ने लिया है।
 

विज्ञापन
MP News: Madhya Pradesh PDS increases quantity of wheat, now 75% wheat and 25% rice will get ration
खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्यप्रदेश के पात्र हितग्राहियों को अब सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत अधिक मात्रा में गेहूं मिलेगा। वर्षों से चली आ रही इस मांग को आखिरकार केंद्र सरकार ने स्वीकार कर लिया है। अब प्रदेश में राशन के रूप में 75 प्रतिशत गेहूं और 25 प्रतिशत चावल का वितरण किया जाएगा, जबकि पहले यह अनुपात 60:40 था। प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की सक्रिय पहल पर केंद्र सरकार ने यह अहम निर्णय लिया है। उन्होंने हाल ही में नई दिल्ली में केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रह्लाद जोशी से मुलाकात कर इस विषय को गंभीरता से उठाया था। राजपूत ने केंद्र को यह तथ्यात्मक जानकारी दी थी कि मध्यप्रदेश में गेहूं का अधिक उत्पादन होता है और आम उपभोक्ता चावल की अपेक्षा गेहूं को प्राथमिकता देते हैं। इसके बावजूद अब तक का अनुपात व्यावहारिक जरूरतों के विपरीत था।
Trending Videos


ये भी पढ़ें-  MP: CM डॉ.यादव की बड़ी घोषणा-सरकार उद्योगों में काम करने वाले श्रमिक भाइयों को भी अब 5000 रुपये प्रतिमाह देंगी
विज्ञापन
विज्ञापन


खाद्य मंत्री राजपूत ने तर्क दिया कि चावल की अधिक मात्रा मिलने के कारण उसका दुरुपयोग या कम कीमतों पर बाजार में बिकने की संभावना बनी रहती है। वहीं यदि हितग्राहियों को उनकी आवश्यकता और पसंद के अनुसार अधिक मात्रा में गेहूं मिले तो वितरण प्रणाली और अधिक प्रभावी, पारदर्शी और व्यवहारिक बन सकती है। उनके इस प्रस्ताव को केंद्र ने महज एक सप्ताह में स्वीकार कर एक मिसाल कायम की है।

ये भी पढ़ें-  वन विकास निगम की 50वीं वर्षगांठ: CM डॉ. यादव ने किया ‘विजन 2047’ का अनावरण, बोले- राख के पहाड़ों पर भी बनाए वन

इस निर्णय को राज्य सरकार ने नीतिगत बदलाव की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया है। यह सिर्फ राशन के अनुपात में बदलाव नहीं, बल्कि जनसरोकार को पहचानकर उसे नीति में तब्दील करने का उदाहरण भी है। राजपूत ने केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार जनहित के फैसलों पर त्वरित अमल कर रही है। खाद्य मंत्री ने कहा कि यह परिवर्तन पीडीएस की उपयोगिता और स्वीकार्यता को बढ़ाएगा और गरीब वर्ग को अधिक राहत प्रदान करेगा। साथ ही पीडीएस को अधिक पारदर्शी और तकनीकी रूप से उन्नत बनाने के लिए आधार प्रमाणीकरण, ई-केवाईसी और डिजिटल ट्रैकिंग जैसी सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-  Bhopal: भोपाल में ई-रिक्शा चालकों के समर्थन में उतरी आम आदमी पार्टी, चालकों के साथ निकाली रैली, लगा जाम
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed