{"_id":"692af3b91e40bd5db90132de","slug":"mp-news-mla-rameshwar-sharma-sharply-retorts-to-maulana-madani-s-statement-saying-he-works-to-spoil-the-atmo-2025-11-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: मौलाना मदनी के बयान पर विधायक रामेश्वर शर्मा का तीखा पलटवार, ये देश का माहौल बिगाड़ने का काम करते ह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: मौलाना मदनी के बयान पर विधायक रामेश्वर शर्मा का तीखा पलटवार, ये देश का माहौल बिगाड़ने का काम करते ह
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Sat, 29 Nov 2025 06:53 PM IST
सार
मौलाना महमूद मदनी के बयान पर मध्य प्रदेश के विधायक रामेश्वर शर्मा ने बेहद तीखी प्रतिक्रिया दी है। शर्मा ने आरोप लगाया कि मदनी के वक्तव्य संविधान, न्यायपालिका और सामाजिक सौहार्द के खिलाफ हैं और देश के माहौल को खराब करने वाले हैं।
विज्ञापन
विधायक रामेश्वर शर्मा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मौलाना महमूद मदनी के बयान को लेकर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। शर्मा ने कहा कि मदनी का बयान देश के संविधान, न्यायपालिका और सामाजिक सौहार्द के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान देश के माहौल को बिगाड़ने का काम करते हैं। मौलाना महमूद मदनी औकात में रहकर बात करो, भारत के संविधान का तुम उल्लंघन कर रहे हो और सुप्रीम कोर्ट को जो चैलेंज दे रहे हो।
ये भी पढ़ें- Maulana Madani: 'लव जिहाद' जैसे शब्दों पर मौलाना महमूद मदनी ने जताई आपत्ति, सुप्रीम कोर्ट पर की विवादित टिप्पणी
शर्मा ने कहा कि तुम आतंकवादी पैदा करो, जिहादी पैदा करो, बलात्कारी पैदा करो, थूक जिहाद करो, लव जिहाद करो, लैंड जिहाद करो, हिंदुस्तान के खिलाफ आतंकवाद का समर्थन करो, और ऐसा करने के बाद सुप्रीम कोर्ट से न्याय की उम्मीद भी करो। आतंकवाद फैलाओगे, निर्दोषों की हत्या करोगे और सोचते हो कि सुप्रीम कोर्ट बिरयानी खिलाएगी? नहीं, सुप्रीम कोर्ट फांसी के फंदे पर लटकाएगी। अपनी बदतमीजी को हद में रखो। अगर संविधान का उल्लंघन किया या न्यायपालिका पर सवाल उठाए, तो मैं न्यायपालिका से आग्रह करता हूं कि स्वतः संज्ञान लेकर देशद्रोह का केस दर्ज किया जाए।
ये भी पढ़ें- Bhopal News: शीतकालीन सत्र से पहले कांग्रेस विधायकों की बैठक कल, कई मुद्दों पर सरकार को घेरने बनेगी रणनीति
शर्मा ने मदनी को संबोधित करते हुए कहा कि ये भारत के अंदर नए जिन्ना पैदा हो रहे हैं, अलगाववाद बढ़ाना चाहते हैं, मुसलमानों को भड़काना चाहते हैं। तुम आग लगाओ और सुप्रीम कोर्ट तुमको बरी कर दे? लाल किले पर निर्दोषों की हत्या करो और उम्मीद रखो कि बरी हो जाओगे? अगर तुम्हारे बच्चे डॉक्टर बनेंगे तो देश सलाम करेगा, लेकिन अगर वही बम फेकेंगे तो उनको भी बम से उड़ाया जाएगा, सरकार मिठाई नहीं खिलाएगी।
ये भी पढ़ें- IAS संतोष वर्मा का विरोध: बर्खास्त करने की मांग, सांसद ने DoPT को लिखा पत्र, नरोत्तम बोले- सरकार कार्रवाई करें
विधायक ने कहा कि आतंकवादियों का समर्थन करने वाले मदनी ध्यान रखें, सुप्रीम कोर्ट पर सवाल मत करो। अपनी औलाद के बारे में सोचो। संविधान को ताक पर रखोगे तो जेल या फांसी दोनों मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत विरोधी गतिविधियां किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होंगी। तुमने संविधान और न्यायालय का अपमान कर यह दिखा दिया है कि तुम देश में आग लगाना चाहते हो। लेकिन हिंदुस्तान आग लगाने वालों को ही आग में झोंक देगा।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- Maulana Madani: 'लव जिहाद' जैसे शब्दों पर मौलाना महमूद मदनी ने जताई आपत्ति, सुप्रीम कोर्ट पर की विवादित टिप्पणी
विज्ञापन
विज्ञापन
शर्मा ने कहा कि तुम आतंकवादी पैदा करो, जिहादी पैदा करो, बलात्कारी पैदा करो, थूक जिहाद करो, लव जिहाद करो, लैंड जिहाद करो, हिंदुस्तान के खिलाफ आतंकवाद का समर्थन करो, और ऐसा करने के बाद सुप्रीम कोर्ट से न्याय की उम्मीद भी करो। आतंकवाद फैलाओगे, निर्दोषों की हत्या करोगे और सोचते हो कि सुप्रीम कोर्ट बिरयानी खिलाएगी? नहीं, सुप्रीम कोर्ट फांसी के फंदे पर लटकाएगी। अपनी बदतमीजी को हद में रखो। अगर संविधान का उल्लंघन किया या न्यायपालिका पर सवाल उठाए, तो मैं न्यायपालिका से आग्रह करता हूं कि स्वतः संज्ञान लेकर देशद्रोह का केस दर्ज किया जाए।
ये भी पढ़ें- Bhopal News: शीतकालीन सत्र से पहले कांग्रेस विधायकों की बैठक कल, कई मुद्दों पर सरकार को घेरने बनेगी रणनीति
शर्मा ने मदनी को संबोधित करते हुए कहा कि ये भारत के अंदर नए जिन्ना पैदा हो रहे हैं, अलगाववाद बढ़ाना चाहते हैं, मुसलमानों को भड़काना चाहते हैं। तुम आग लगाओ और सुप्रीम कोर्ट तुमको बरी कर दे? लाल किले पर निर्दोषों की हत्या करो और उम्मीद रखो कि बरी हो जाओगे? अगर तुम्हारे बच्चे डॉक्टर बनेंगे तो देश सलाम करेगा, लेकिन अगर वही बम फेकेंगे तो उनको भी बम से उड़ाया जाएगा, सरकार मिठाई नहीं खिलाएगी।
ये भी पढ़ें- IAS संतोष वर्मा का विरोध: बर्खास्त करने की मांग, सांसद ने DoPT को लिखा पत्र, नरोत्तम बोले- सरकार कार्रवाई करें
विधायक ने कहा कि आतंकवादियों का समर्थन करने वाले मदनी ध्यान रखें, सुप्रीम कोर्ट पर सवाल मत करो। अपनी औलाद के बारे में सोचो। संविधान को ताक पर रखोगे तो जेल या फांसी दोनों मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत विरोधी गतिविधियां किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होंगी। तुमने संविधान और न्यायालय का अपमान कर यह दिखा दिया है कि तुम देश में आग लगाना चाहते हो। लेकिन हिंदुस्तान आग लगाने वालों को ही आग में झोंक देगा।

कमेंट
कमेंट X