हर्रई नगर में अपने माता-पिता की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल, बुधवार को आरोपी राधेश्याम ने पैसे न देने की बात को लेकर विवाद किया था, जिसके चलते उसने पत्थर पटक-पटक कर अपने माता-पिता की हत्या कर दी। टीआई ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि डोरीलाल राय के पास हर्रई में स्थित अपने घर के पीछे काफी जमीन थी। इसमें से पटवारी हल्का नंबर 48, रकबा 3500 वर्ग फीट की जमीन डोरीलाल ने 19 अप्रैल 2023 को नौ लाख रुपए में शाह आलम, वार्ड नंबर दो, हर्रई निवासी को बेच दी थी। इन पैसों को डोरीलाल अपने पुत्र राधेश्याम को नहीं दे रहे थे, जिसके कारण राधेश्याम आए दिन विवाद करता रहता था। बीते दिन इसी रकम को लेकर पिता से विवाद हुआ, और आधी रात को उसने उन्हें मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद पुलिस ने आरोपी को घर से ही गिरफ्तार कर लिया है।
टीआई ओमेश मार्को ने बताया कि वार्ड नंबर एक में अस्सी वर्षीय डोरीलाल, पिता लीलाधर राय, और सत्तर वर्षीय श्रीमती विद्या पति डोरीलाल राय के शव उनके घर के पीछे स्वयं के खेत में लावारिस हालत में पाए गए। पुलिस ने सूचना के बाद जांच शुरू की, जिसमें पता चला कि मृतक दंपत्ति अपने पचास वर्षीय पुत्र राधेश्याम राय के साथ रहते थे। जमीन और पैसों को लेकर उनके बीच अक्सर विवाद होता रहता था। मंगलवार की रात खाना खाने के बाद पिता-पुत्र के बीच जमीन बेचने के बाद मिले रुपयों को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद सभी सो गए। लेकिन राधेश्याम को नींद नहीं आ रही थी, और पैसा न मिलने से वह इतना भड़क गया कि आधी रात लगभग दो बजे उसने अपने माता-पिता को पत्थरों से कुचलना शुरू कर दिया और तब तक मारता रहा जब तक उनकी जान नहीं चली गई। इस वारदात के बाद, बुधवार की सुबह सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और राधेश्याम को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना में हत्या का प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।