Chhindwara News: तेज रफ्तार कार ने पुलिस आरक्षक को कुचला, छिंदवाड़ा-सिवनी हाइवे पर दर्दनाक मौत
छिंदवाड़ा-सिवनी हाइवे पर तेज रफ्तार कार ने पुलिस आरक्षक सुंदर बघेल की स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। सुंदर परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य थे। हादसे से क्षेत्र में शोक और आक्रोश है। पुलिस ने कार जब्त कर जांच शुरू की, लोग सख्त कार्रवाई व सड़क सुरक्षा सुधार की मांग कर रहे हैं।
छिंदवाड़ा-सिवनी हाइवे पर तेज रफ्तार कार ने पुलिस आरक्षक सुंदर बघेल की स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। सुंदर परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य थे। हादसे से क्षेत्र में शोक और आक्रोश है। पुलिस ने कार जब्त कर जांच शुरू की, लोग सख्त कार्रवाई व सड़क सुरक्षा सुधार की मांग कर रहे हैं।
विस्तार
छिंदवाड़ा-सिवनी हाइवे पर गुरुवार को एक रूह कंपा देने वाला हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार कार ने इलेक्ट्रिक स्कूटी सवार पुलिस आरक्षक सुंदर बघेल (38 वर्ष) को कुचल दिया। इस भीषण टक्कर में स्कूटी के चीथड़े उड़ गए और आरक्षक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने में प्रशासन की नाकामी को फिर से उजागर करती है। शासन के तमाम प्रयासों के बावजूद लापरवाह वाहन चालकों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही।
शासकीय कार्य से लौटते वक्त हादसा
बिछुआ की खामारपानी चौकी में पदस्थ सुंदर बघेल 26 अगस्त को शासकीय कार्य के लिए जबलपुर प्रयोगशाला गए थे। कार्य पूरा कर वह अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी से वापस लौट रहे थे। हादसा चौरई थाना क्षेत्र के ग्राम डूंगरिया के समीप हुआ। सिवनी की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार (एमपी 20 सीडी 2932) ने उनकी स्कूटी को पीछे से इतनी जोरदार टक्कर मारी कि स्कूटी पूरी तरह चकनाचूर हो गई और सुंदर की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर की आवाज इतनी भयानक थी कि आसपास के लोग दहशत में आ गए।
ये भी पढ़ें- मप्र के मुख्य सचिव अनुराग जैन का कार्यकाल एक साल बढ़ा, अब 2026 तक पद पर रहेंगे; सीएम ने दी बधाई
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
सुंदर बघेल अपने परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य थे। उनके असामयिक निधन से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुंदर एक कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार और मिलनसार पुलिसकर्मी थे, जिनका व्यवहार सभी के साथ दोस्ताना था। उनकी मृत्यु ने न केवल परिवार, बल्कि पूरे समुदाय को गहरे सदमे में डाल दिया है। उनके पीछे पत्नी और बच्चे हैं, जिनके सामने अब आजीविका का संकट खड़ा हो गया है।
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
हादसे की सूचना मिलते ही चौरई थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मौके का मुआयना किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। चौरई थाना प्रभारी ने बताया कि मर्ग कायम कर लिया गया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है। हादसे का कारण बनी कार को जप्त कर चौरई थाने में खड़ा किया गया है। प्रारंभिक जांच में कार की तेज रफ्तार को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। पुलिस कार चालक की तलाश में जुट गई है और जल्द ही दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में ओबीसी को 27% आरक्षण देने के लिए सभी दल एकजुट, सीएम बोले-सर्वदलीय संकल्प पारित किया
हाइवे पर बढ़ते हादसे, प्रशासन पर सवाल
छिंदवाड़ा-सिवनी हाइवे पर आए दिन होने वाली दुर्घटनाएं प्रशासन के लिए गंभीर चुनौती बन चुकी हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाइवे पर स्पीड ब्रेकर, ट्रैफिक सिग्नल और नियमित गश्त की कमी के कारण हादसे बढ़ रहे हैं। सुंदर बघेल की मौत ने एक बार फिर तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण की जरूरत को रेखांकित किया है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि हाइवे पर स्पीड गन का उपयोग, ट्रैफिक नियमों की सख्ती और जागरूकता अभियान चलाए जाएं।
समाज में शोक की लहर, प्रशासन से कार्रवाई की मांग
इस हादसे ने पुलिस विभाग और स्थानीय समुदाय में शोक की लहर पैदा कर दी है। सुंदर बघेल की मौत ने एक कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मी को खोने का दर्द तो दिया ही, साथ ही सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल भी खड़े किए हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि हाइवे पर ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए और दोषी चालक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो। साथ ही, सुंदर के परिवार को उचित मुआवजा और सहायता प्रदान करने की मांग भी उठ रही है।

कमेंट
कमेंट X