छिंदवाड़ा के बेलगांव में सनसनीखेज वारदात: चोरी के इरादे से घुसे आरोपियों ने की युवक की हत्या, आक्रोश; रोड जाम
MP News: मृतक के भतीजे संस्कार और भाई रामब्रिज ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने पहले घर की रेकी की थी। उन्हें लगा कि घर खाली है, इसलिए चोरी की नीयत से ताला तोड़ा गया। पढे़ं पूरी खबर
विस्तार
छिंदवाड़ा जिले के परासिया क्षेत्र के बेलगांव में रविवार देर रात चोरी की वारदात के दौरान चोरों ने ग्रामीण राममिलन साहू की धारदार हथियार से हत्या कर दी। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार से पूर्व ग्रामीणों ने शव को भोपाल-छिंदवाड़ा राजमार्ग पर रखकर चक्काजाम कर दिया। बारिश के बीच शव पर पॉलीथिन डालकर ग्रामीणों ने सड़क पर कुर्सियां और बाइक अड़ा दीं, जिससे हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
ऐसे हुई वारदात
रविवार रात मृतक के भाई रामब्रिज के घर चोर घुस आए। उस समय परिवार के लोग आरती में गए थे, जबकि रामब्रिज घर पर सो रहे थे। चोरों ने ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया। शोर मचाने पर चोर भागने लगे। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले राममिलन और अन्य ग्रामीण चोरों को पकड़ने दौड़े। हैंडपंप के पास एक आरोपी ने राममिलन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। सीने में गहरे घाव लगने से उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
परिवार और गांव में मातम
राममिलन अपने पीछे चार नाबालिग बेटियां और एक बेटा छोड़ गए हैं। बच्चों के भविष्य और पालन-पोषण को लेकर परिवार और ग्रामीणों में चिंता है। सोमवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण, विशेषकर महिलाएं, सड़क पर उतरीं और प्रदर्शन किया। मौके पर परासिया टीआई भुवन देशमुख, न्यूटन चौकी प्रभारी दिनेश बघेल, एसडीएम शुभम कुमार यादव और परासिया विधायक सोहन बाल्मिक पहुंचे। एसडीएम और विधायक ने मृतक के परिवार को नियमों के तहत आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया और शव का अंतिम संस्कार किया गया।
पढ़ें: मकान बेचने के बाद पैसा नहीं मिला तो महिला ने खाया जहर, इलाज के दौरान हुई मौत
पूर्व में भी हो चुकी हैं वारदातें
मृतक के भतीजे संस्कार और भाई रामब्रिज ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने पहले घर की रेकी की थी। उन्हें लगा कि घर खाली है, इसलिए चोरी की नीयत से ताला तोड़ा गया। क्षेत्र में पहले भी बड़कुही, गांगीवाड़ा, खिरसाडोह और परासिया पोस्ट ऑफिस में चोरी की वारदातें हो चुकी हैं, जिनमें बाहरी आरोपी शामिल बताए जाते हैं। ग्रामीणों ने शासन से मृतक के परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता और बच्चों के भविष्य के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है। वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और मामले की जांच जारी है।

कमेंट
कमेंट X