{"_id":"685f5d3937c4a0e14500ad3e","slug":"four-year-old-boy-kidnapped-and-brought-to-chhindwara-recovered-safely-in-24-hours-with-police-readiness-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-3108651-2025-06-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhindwara News: महाराष्ट्र से चार साल की बच्ची को अगवा कर लाया युवक, पुलिस ने 24 घंटे में सकुशल किया बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhindwara News: महाराष्ट्र से चार साल की बच्ची को अगवा कर लाया युवक, पुलिस ने 24 घंटे में सकुशल किया बरामद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा
Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो
Updated Sat, 28 Jun 2025 09:54 AM IST
सार
महाराष्ट्र से अगवा हुई चार साल की बच्ची को छिंदवाड़ा के मोंडोगरी गांव लेकर आया है। जानकारी पर महाराष्ट्र पुलिस और उमरेठ थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर युवक को गिरफ्तार कर बच्ची को बरामद कर लिया गया।
विज्ञापन
24 घंटे में पुलिस ने बच्ची को बरामद किया।
विज्ञापन
विस्तार
महाराष्ट्र के बदलापुर थाना क्षेत्र से बुधवार को चार वर्षीय मासूम बच्ची अचानक लापता हो गई। परिजनों द्वारा बच्ची लापता होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई। जांच के दौरान मिले सुरागों से पता चला कि बच्ची को एक युवक बहला-फुसलाकर महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के उमरेठ थाना क्षेत्र के ग्राम मोंडोगरी लेकर आया है। इस जानकारी के आधार पर महाराष्ट्र पुलिस ने तत्काल उमरेठ पुलिस से संपर्क किया और दोनों राज्यों की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई शुरू की।
Trending Videos
पुलिस की सतर्कता और समन्वय के चलते गुरुवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर और बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया। आरोपी की पहचान 25 वर्षीय रंजीत पिता बिशनलाल धुर्वे के रूप में हुई है। बरामदगी के बाद बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया, जिसमें उसके साथ किसी प्रकार की आपत्तिजनक या अनैतिक हरकत की पुष्टि नहीं हुई। इसके बाद आरोपी और बच्ची को महाराष्ट्र पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही बच्ची को परिजनों को सौंप दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के 12 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, अगले पांच दिन भीगेगा पूरा प्रदेश
इस संयुक्त कार्रवाई में उमरेठ थाना प्रभारी विजय सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक नारायण, आरक्षक जगदीश धुर्वे, तथा महाराष्ट्र पुलिस की अहम भूमिका रही। दोनों राज्यों की पुलिस की त्वरित और समन्वित कार्रवाई से एक मासूम की जिंदगी बच सकी, जिससे परिजनों और क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली और पुलिस की सराहना की।

कमेंट
कमेंट X