{"_id":"689ea730fb51c62ce00c31ba","slug":"rs-45-lakh-embezzlement-in-gangiwada-panchayat-revealed-action-against-sarpanch-secretary-under-section-92-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-3288737-2025-08-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhindwara News: गांगीवाड़ा पंचायत में 45 लाख के गबन का खुलासा, सरपंच-सचिव को नोटिस, नाश्ते पर उड़ाए 1.78 लाख","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhindwara News: गांगीवाड़ा पंचायत में 45 लाख के गबन का खुलासा, सरपंच-सचिव को नोटिस, नाश्ते पर उड़ाए 1.78 लाख
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा
Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो
Updated Fri, 15 Aug 2025 09:45 AM IST
सार
छिंदवाड़ा की गांगीवाड़ा पंचायत में सरपंच व सचिव पर निधियों के दुरुपयोग का आरोप लगा है। जांच में 45 लाख तक के गबन और मिठाई-नाश्ते के नाम पर 1.78 लाख का खर्च सामने आया है। मामले में दोनों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
विज्ञापन
गांगीवाड़ा पंचायत में भ्रष्टाचार, जांच जारी।
विज्ञापन
विस्तार
छिंदवाड़ा जिले की ग्राम पंचायत गांगीवाड़ा में भारी वित्तीय अनियमितताओं का मामला सामने आया है। पंचायत सरपंच संगीता परतेती और सचिव नीता उइके पर पंचायत निधियों के दुरुपयोग और गबन के आरोप लगे हैं। जनपद पंचायत परासिया के सीईओ द्वारा जांच के निर्देश दिए जाने के बाद गठित चार सदस्यीय जांच समिति ने दस्तावेजों की पड़ताल की, जिसमें कई चौंकाने वाले तथ्य उजागर हुए।
Trending Videos
बताया जा रहा है कि पंचायत में वित्तीय अभिलेखों का विधिवत संधारण नहीं किया गया। ग्राम सभा की बैठकों में आय-व्यय संबंधी अनुमोदन नहीं लिया गया। वहीं, नल-जल योजना के रखरखाव में भी नियमों को दरकिनार कर भुगतान किए गए। जांच में यह भी सामने आया कि सरपंच द्वारा नामावली सील प्रमाणकों और बिल-वाउचर में अलग-अलग हस्ताक्षर किए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मिठाई-नाश्ते के नाम पर उड़ाए 1.78 लाख रुपए
सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में पंचायत बैठकों के नाम पर माधव स्वीट्स, छिंदवाड़ा से मिठाई और नाश्ता खरीदने के नाम पर पूरे 1,78,470 रुपए खर्च कर दिए गए। इन बैठकों की नियमितता और बिलों की प्रामाणिकता पर समिति ने गंभीर सवाल उठाए हैं।
ये भी पढ़ें: 21 लाख का घर बनवाया, हथेलियां बिछाकर शहीद की मां को कराया प्रवेश, देखिए दिल छू लेने वाली तस्वीरें
45 लाख के गबन का आरोप
पंचायत के कुछ पंचों ने सरपंच और सचिव के खिलाफ लिखित शिकायत भी की है। इसमें आरोप लगाया गया है कि दोनों ने नियमों को दरकिनार कर लगभग 45 लाख रुपए की सरकारी राशि का दुरुपयोग किया है। बिना बिल-वाउचर के सामग्रियों की खरीद की गई और कई भुगतान बिना अनुमोदन के कर दिए गए। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत ने जांच के आदेश जारी किए थे। इसके बाद जनपद स्तर पर गठित चार सदस्यीय टीम ने पंचायत पहुंचकर सभी अभिलेखों का निरीक्षण किया। जांच के दौरान प्राथमिक तौर पर आरोप सही पाए गए। इसी आधार पर सरपंच और सचिव दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और पांच दिन में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। दोनों के खिलाफ धारा 92 के तहत कार्रवाई की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है।
पंचायत में मचा हड़कंप
भ्रष्टाचार के इन आरोपों के सामने आने के बाद पंचायत क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि दोषी साबित होते हैं, तो सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी जनप्रतिनिधि जनता की गाढ़ी कमाई का दुरुपयोग करने की हिम्मत न कर सके।
ये भी पढ़ें: किले में कैद थे 370 फिरंगी, बाहर क्रांतिकारियों का डेरा, सात माह बाद ऐसे बचे

कमेंट
कमेंट X